NBFC से लें लोन- अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो बैंक जगह NBFC में लोन के लिए अप्लाई करें । हालांकि NBFC द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर बैंकों द्वारा दी जाने वाली पेशकश की तुलना में अधिक होती हैं, लेकिन वो खराब सिबिल स्कोर वालों को भी आसानी से लोन दे देते हैं।
Gold Loan – गोल्ड लोन ( Gold loan ) एक तरह का सिक्योर्ड लोन होता है। इसमें आप अपने सोने को जमानत के रूप में रखते हैं। आपको आपके Gold की 75 फीसदी कीमत तक का लोन मिल सकता है वो भी बिना आपके क्रेडिट स्कोर ( Credit Score ) को चेक किए ।
फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले लें पर्सनल लोन ( Loan Against Fixed Deposit ) – अगर आपको जल्दी से लोन चाहिए तो आप सोने के अलावा Fixed Deposit का ऑप्शन भी ट्राइ कर सकते हैं। लेकिन इस तरह के लोन पर आपको Interest Rate, FD पर मिलने वाले इंटरेस्ट से ज्यादा देना होता है।
बीमा पॉलिसियां ( Insurance Policies ) पर ले सकते हैं लोन ( Loan ) – पैसों का बंदोबस्त करने का एक तरीका बीमा पॉलिसी के अगेंस्ट लोन लेना भी होता है। इस तरीके से लोन के लिए आपको बीमा पॉलिसी ( Insurance Policy ) को बैंक के नाम असाइन करना होता है। अगर आप कर्ज चुका देते हैं तो बैंक ( Bank ) वापस आपके नाम पॉलिसी को री-असाइन कर देता है।