कैसे मिलेगा लोन
सरकार ने कहा है कि पात्र रेहड़ी-पटरी वाले स्थानीय शहरी निकाय अनुशंसा पत्र के लिए अनुरोध कर सकता है। इस योजना के तहत एलओआर प्राप्त करने के बाद ठेले वाले दुकानदार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि जिन ठेले दुकान चलाने वालों के पास हचान पत्र (आईडी) और विक्रय प्रमाणपत्र (सीओवी) नहीं है, वह अनुशंसा पत्र ले सकते हैं।
कैसे अनुशंसा पत्र
पीएम स्वनिधि पोर्टल पर स्थानीय शहरी निकायों से एलओआर प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं इसके लिए विक्रेता कागज पर आवेदन कर स्थानीय शहरी निकाय से अनुरोध कर सकता है। स्थानीय निकाय की ओर 15 दिनों के अंदर एलओआर जारी किया जाएगा। बता दें कि PM SVANidhi के तहत एक साल की अवधि के लिए लोन दिया जाता है। इसका मासिक किस्तों में भुगतान करना होगा।
ब्याज पर मिलेगी सब्सिडी
पीएम स्वनिधि योजना के कई फायदे हैं। अगर लोन की किस्त को समय पर या समय से पहले चुकाने पर लाभार्थी को 7 फीसदी सालाना ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी, जिसे उनके खाते में छमाही आधार पर खाते में जमा किया जाएगा। सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू की गई इस योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इसके लिए कोई कड़ी शर्त नहीं होगी. यह आसान शर्तों के साथ मिल जाएगा।