यह भी पढ़ेंः- 15 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, जानिए कैसे?
IMPS और NEFT सर्विस शुरू
Yes Bank Tweet के अनुसार IMPS और NEFT जैसी सर्विस को दोबारा से शुरू कर दी गई हैं। बैंक के अनुसार यस बैंक कस्टमर्स दूसरे बैंक अकाउंट्स से भी क्रेडिट कार्ड के ड्यूज का भुगतान कर सकते हैं। वहीं लोन का बकाया भी भुगतान कर सकते हैं। वहीं बैंक के प्रतिबंध के बाद सबसे ज्यादा परेशानी एटीएम में देखने को मिली थी। जो अब पूरी तरह से ठीक हो गई है। बैंक के अनुसार जो आरबीआई ने तय निकासी राशि रखी है उसे निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- शुरुआती गिरावट के बाद उबरा बाजार, सेंसेक्स 178 अंक ऊपर, निफ्टी में बढ़त, रिलायंस में उछाल
प्रशांत कुमार ने दिए थे राहत के संकेत
वहीं सोमवार को यस बैंक के नए प्रशासक प्रशांत कुमार ने मीडिया रिपोट्र्स में राहत संकेत दिए थे। सोमवार को प्रशांत कुमार ने कहा था कि अब यस बैंक कस्टमर्स किसी भी बैंक से रुपया निकाल सकते हैं। वहीं उन्होंने आगामी शनिवार तक और भी राहत देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि एसबीआई के हिस्सेदारी खरीदने का यह मतलब नहीं है कि दोनों बैंकों का मर्ज होने जा रहा है।