फाइनेंस

यस बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत, अब दूसरे अकाउंट से भी होगा क्रेडिट कार्ड बकाए का भुगतान

यस बैंक की IMPS and NEFT जैसी सेवाएं हुई बहाल
यस बैंक की ओर से सभी ग्राहकों को ट्विट कर दी जानकारी
क्रेडिट कार्ड बकाया और दूसरी देनदारियां का भी होगा भुगतान

Mar 11, 2020 / 12:19 pm

Saurabh Sharma

Yes Bank को दूसरी तिमाही में 74 प्रतिशत का हुआ भारी लाभ, छुआ 225 करोड़ रु का टार्गेट

नई दिल्ली। अगर आपका खाता यस बैंक में हैं और क्रेडिट कार्ड का भुगतान और दूसरे भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो आपके के लिए काफी राहत भरी खबर है। यस बैंक ने अपने ग्राहकों को ट्विट के जरिए जानकारी दी है कि कस्टमर्स अपने क्रेडिट कार्ड के बकाए का भुगतान दूसरे अकाउंट से कर सकते हैं। वहीं बैंक ने IMPS और NEFT जैसी सेवाएं भी शुरू कर दी हैं। आपको बता दें कि बीते सप्ताह आरबीआई की ओर से यस बैंक की सभी सेवाओं को बंद करते हुए उक महीने में 50 हजार रुपए तक की निकासी सीमा लगा दी थी। सोमवार को बैंक के नए प्रशासक की ओर से कहा गया था कि आगामी शनिवार तक बैंक का काम सामान्य हो जाएगा। मुमकिन है कि बैंक पर से सभी प्रतिबंध भी हटा लिए जाएं।

यह भी पढ़ेंः- 15 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, जानिए कैसे?

IMPS और NEFT सर्विस शुरू
Yes Bank Tweet के अनुसार IMPS और NEFT जैसी सर्विस को दोबारा से शुरू कर दी गई हैं। बैंक के अनुसार यस बैंक कस्टमर्स दूसरे बैंक अकाउंट्स से भी क्रेडिट कार्ड के ड्यूज का भुगतान कर सकते हैं। वहीं लोन का बकाया भी भुगतान कर सकते हैं। वहीं बैंक के प्रतिबंध के बाद सबसे ज्यादा परेशानी एटीएम में देखने को मिली थी। जो अब पूरी तरह से ठीक हो गई है। बैंक के अनुसार जो आरबीआई ने तय निकासी राशि रखी है उसे निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- शुरुआती गिरावट के बाद उबरा बाजार, सेंसेक्स 178 अंक ऊपर, निफ्टी में बढ़त, रिलायंस में उछाल

प्रशांत कुमार ने दिए थे राहत के संकेत
वहीं सोमवार को यस बैंक के नए प्रशासक प्रशांत कुमार ने मीडिया रिपोट्र्स में राहत संकेत दिए थे। सोमवार को प्रशांत कुमार ने कहा था कि अब यस बैंक कस्टमर्स किसी भी बैंक से रुपया निकाल सकते हैं। वहीं उन्होंने आगामी शनिवार तक और भी राहत देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि एसबीआई के हिस्सेदारी खरीदने का यह मतलब नहीं है कि दोनों बैंकों का मर्ज होने जा रहा है।

Hindi News / Business / Finance / यस बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत, अब दूसरे अकाउंट से भी होगा क्रेडिट कार्ड बकाए का भुगतान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.