scriptवित्त मंत्री ने कैसे बताया कि बैंक ब्रांचों में रखा जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल | FM told how know bank branches being taken care of social distancing | Patrika News
फाइनेंस

वित्त मंत्री ने कैसे बताया कि बैंक ब्रांचों में रखा जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

वित्त मंत्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से बैंक और बैंक कर्मियों की सराहना की
अपने ट्वीट के माध्यम से बताया कि बैंकों में रखी जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग

Mar 30, 2020 / 07:27 pm

Saurabh Sharma

nirmala_sitharaman.jpg

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि सभी बैंक यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि उनकी शाखाएं खुली रहें और एटीएम में रुपए हों और यह ठीक ढंग से काम करें। इसके साथ ही उन्होंने बैंक कर्मियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अपने ट्वीट में बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की भी बात कही।

https://twitter.com/DFSFightsCorona?ref_src=twsrc%5Etfw

केनरा बैंक के ट्वीट को किया था रीट्वीट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केनरा बैंक के ट्वीट को रीट्वीट किया और बताने की कोशिश की किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो किया जा रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में कि कहा कि बैंकिंग कर्मचारी सक्रिय तौर पर अपने कार्यों में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है और जरूरत के आधार पर सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है।

शनिवार को बैंकों के प्रमुखों से की थी बातचीत
वित्त मंत्री ने शनिवार को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों और प्रतिनिधियों से बात की थी और उन्हें निर्बाध बैंकिंग संचालन और तरलता के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए कहा था। उन्होंने बेहतर कार्यप्रणाली के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए भी कहा था।

Hindi News / Business / Finance / वित्त मंत्री ने कैसे बताया कि बैंक ब्रांचों में रखा जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

ट्रेंडिंग वीडियो