F.I.R.E. Method
जल्द रिटायर होने के लिए एक बेहद ही काम का उपाय है। इसे F.I.R.E. Method कहते है। F.I.R.E. से आशय Financial Independence, Retire Early है। यानि की फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस, रिटायर अर्ली। दूसरे शब्दों में अगर समझा जाएं तो वित्तीय आज़ादी, जल्द रिटायरमेंट यानि की अगर आप वित्तीय रूप से आज़ाद हैं, तो जल्द रिटायर हो सकते हैं।
Twitter ने करीब 200 लोगों को बिना बताए नौकरी से निकाला, बाद में ऐसे पता चला
कैसे करें इस्तेमाल? F.I.R.E. Method का इस्तेमाल एक योजनाबद्ध तरीके से ही किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स का इस बारे में मानना है कि इस उपाय के लिए 40 साल की उम्र तक फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की प्राप्ति ज़रूरी है। फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस जल्दी रिटायरमेंट में मदद मिलती है। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।
कम उम्र से ही अपनी आय के एक हिस्से को सेविंग के रूप में जमा करना
सेविंग यानि की बचत करना फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की प्राप्ति का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका माना जाता है। फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की प्राप्ति के लिए कम उम्र से ही सेविंग करना चाहिए। अपनी आय का जितना ज़्यादा हिस्सा हो सके, उसको सेविंग के रूप में जमा करना चाहिए।
आय के एक हिस्से को इन्वेस्टमेंट के रूप में जोड़ना
अपनी आय के एक हिस्से को इन्वेस्टमेंट के रूप में जोड़ना चाहिए। इससे एक्स्ट्रा प्रॉफिट होता है, जिससे फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की प्राप्ति में मदद मिलती है।
खर्चे कम करना
फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की प्राप्ति के लिए अपने खर्चों को कम करना भी ज़रूरी है। अनावश्यक खर्चों से बचकर फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की प्राप्ति में मदद मिलती है।
आय बढ़ाना
फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की प्राप्ति के लिए अपनी आय बढ़ाने की कोशिश भी करनी चाहिए। इसके लिए साइड बिज़नेस किया जा सकता है। या फिर बेहतर जॉब पाने की कोशिश भी की जा सकती है।