इसके अलावा, यस बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 साल की सावधि जमा यानि एफडी पर 7.25 फीसदी सालाना ब्याज तय किया है। ताज ब्याज दरें 5 अगस्त 2021 से लागू हो गया है।
यह भी पढ़ें
Post Office Scheme: सिर्फ 70 रुपए के निवेश से 15 साल में बन जाएंगे लाखों के मालिक
यस बैंक : ताजा ब्याज दर 7 से 15 दिन – 3.25%, 31 से 45 दिन – 3.50%, 46 से 90 दिन – 4%, 3 से 6 महीने से कम – 4.50%, 6 से 9 महीने से कम – 5%, 9 महीने से 1 साल से कम – 5.25%, 1 साल से 18 महीनों से कम – 5.75%, 18 महीने से 3 साल से कम – 6%, 3 साल से 5 साल से कम – 6.25% और 5 साल से 10 साल – 6.50%। यह भी पढ़ें
EMI Free Loan: ईएमआई की टेंशन से मुक्ति, सुविधा से हिसाब करें लोन रिपेमेंट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: ब्याज दर 7 से 45 दिन – 2.9%, 46 से 179 दिन – 3.9%, 180 से 210 दिन – 4.4%, 211 से एक साल – 4.4%, 1 साल अधिक से 2 साल से कम – 4.9%, 2 साल से 3 साल से कम – 5.1%, 3 साल से 5 साल से कम – 5.3%, 5 साल से 10 साल – 5.4%। ये ब्याज दरें 8 जनवरी 2021 से लागू हैं। यह भी पढ़ें
Sovereign Gold Bond: सोने में निवेश करना चाहते हैं तो कल से 13 अगस्त तक है सुनहरा मौका
पंजाब नेशनल बैंक : ब्याज दर 7 से 45 दिन – 2.9%, 46 से 90 दिन – 3.25%, 91 से 179 दिन – 3.80%, 180 से 270 दिन – 4.40%, 271 से 1 साल से कम – 4.40%, 1 साल से 2 साल तक – 5%, 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक – 5.10%, 3 साल से लेकर 10 साल तक – 5.25%। सेफ डिपॉजिट माना जाता है एफडी बता दें कि बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट या टर्म डिपॉजिट को सेफ इनवेस्टमेंट माना जाता है। इसमें जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्छा विकल्प होता है। 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी पर सेक्शन 80C में टैक्स छूट का लाभ मिलता है। FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है।