फाइनेंस

वायरल हो रहा है finance ministry का ये Document, शेयर करने वाले पर होगी कार्यवाई

finance ministry के व्यय विभाग से संबंधित डॉक्यूमेंट के चलते सोशल मीडिया पर हंगामा, तेजी से वायरल हो रहे इस कागजात को रोकने की कोशिश कर रही है सरकार

Jun 23, 2019 / 08:21 am

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ( finance ministry ) के व्यय विभाग से जुड़ा एक गोपनीय कार्यालय आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वित्त मंत्रालय ने अब एक बयान जारी कर जनता से इस डॉक्यूमेंट ( document ) को फारवर्ड न करने की अपील की है और इसे न मानने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाई का आदेश भी जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि यह गोपनीय दस्तावेज किसी कारण वश पब्लिक डोमेन में आ गया है ।

मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में टैक्स चोरों की कसेगी कमर, ले सकती है नोटबंदी जैसा बड़ा एक्शन

दरअसल ये डॉक्यूमेंट 18 जून 2019 को पारित हुए एक व्यय आदेश से संबंधित है। जो वेतन ( salary ) बांटने से जुड़ा हुआ है, इसके अलावा यह व्यय विभाग के तहत आने वाले कार्यालय से जुड़ा है। जिसे लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से इसे शेयर न करने की गुजारिश की गई है।

 

https://twitter.com/nsitharamanoffc?ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल इस डॉक्यूमेंट में केंद्र सरकार के बजट की वजह से लिए कुछ फैसलों का जिक्र है जिससे सरकारी महकमे की किरकिरी हो सकती है । यही वजह है कि मंत्रालय इसे शेयर न करने की गुजारिश कर रहा है।

Hindi News / Business / Finance / वायरल हो रहा है finance ministry का ये Document, शेयर करने वाले पर होगी कार्यवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.