फाइनेंस

Bank Locker Rules: नए बैंक लॉकर नियम का खामियाजा भुगत रहे है ग्राहक

ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक कीमती वस्तुओं को घर पर रखने के बजाय सुरक्षित रखने के लिए लॉकर की सुविधा प्रदान करते हैं।

Jun 30, 2023 / 03:33 pm

Narendra Singh Solanki

New Bank Locker Rules: नए बैंक लॉकर नियम का खामियाजा भुगत रहे है ग्राहक

ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक कीमती वस्तुओं को घर पर रखने के बजाय सुरक्षित रखने के लिए लॉकर की सुविधा प्रदान करते हैं। लेकिन, आरबीआई के नए लॉकर नियम ग्राहकों की परेशानी का सबब बनते जा रहे है। केंद्रीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को 30 जून 2023 तक 50 प्रतिशत अनुबंध नवीनीकरण का पहला आंकड़ा पूरा करने के लिए कहा है। पिछले कुछ दिनों से ग्राहकों को संशोधित लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर करने के अनुरोध वाले संदेश भी प्राप्त हुए है। लेकिन, बैंक शाखाओं के बीच एकरूपता की कमी के कारण यह प्रक्रिया बोझिल हो गई है। बैंकों का लक्ष्य 30 सितंबर 2023 तक 75 प्रतिशत अनुबंधों को नवीनीकृत करना है।

यह भी पढ़ें : HDFC Bank: दुनिया के शीर्ष 10 बैंकों में होगा शुमार एचडीएफसी बैंक

स्टांप शुल्क मूल्य में विसंगति पर निराशा

अभी भी कई बैंक शाखाएं बिना तैयारी के हैं और उनके पास समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों का अभाव है, जबकि ग्राहकों को वहां जाने और इन्हें अपडेट करने के लिए सूचित किया गया है। ग्राहकों ने एक ही राज्य की शाखाओं के बीच स्टांप शुल्क मूल्य में विसंगति पर निराशा व्यक्त की है। जहां कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक शाखाएं 100 रुपए का स्टांप शुल्क स्वीकार करती हैं, वहीं कुछ प्राइवेट बैंक शाखाएं 500 रुपए के स्टांप पेपर पर जोर दे रही हैं।

यह भी पढ़ें : एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा, निर्यात ऋण का बढ़ेगा दायरा…1 खरब डॉलर पहुंचेगा निर्यात

सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई को दिया था आदेश

2021 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, आरबीआई ने बैंकों को जनवरी 2023 तक ग्राहकों से नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया। बाद में आरबीआई ने भारतीय बैंक संघ की ओर से तैयार किए गए मॉडल समझौते में संशोधन के लिए समय-सीमा को बढ़ा दिया था। बैंक अपनी देनदारी को वार्षिक लॉकर किराए के 100 गुना तक सीमित करते हुए आग, चोरी और इमारत ढहने से बचाते हैं। निर्देश में कहा गया था कि 50 फीसदी लॉकर किराएदारों को जून 2023 के अंत तक अद्यतन समझौते पर हस्ताक्षर करना है, जिन ग्राहकों ने पहले समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, उन्हें अपने मौजूदा समझौतों के पूरक पर हस्ताक्षर करना होगा।

यह भी पढ़ें : Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था पेश करती है लचीलेपन की तस्वीर

ग्राहकों से लागत वहन कर रहे है बैंक

अधिकांश बैंक ग्राहकों से लागत वहन कर रहे हैं। हालांकि, एसबीआई ने कहा कि वह पूरक समझौते के लिए दस्तावेजीकरण खर्चों को कवर करेगा। कई बैंक ग्राहकों को 100 से 500 रुपए का स्टांप पेपर उपलब्ध करवा रहे है। स्टांप पेपर के अतिरिक्त मूल्य के अलावा, कई बैंक ग्राहकों से 500 रुपए का अतिरिक्त शुल्क भी ले रहे है।

Hindi News / Business / Finance / Bank Locker Rules: नए बैंक लॉकर नियम का खामियाजा भुगत रहे है ग्राहक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.