फाइनेंस

CLCSS : मिडिल क्लास वाले इस सरकारी स्कीम से होम लोन पर पा सकते हैं सब्सिडी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Credit Linked Subsidy Scheme : मध्यम वर्गीय परिवारों को होम लोने लेने के लिए प्रोत्साहन देने के मकसद से CLSS चलाई जा रही है
इस योजना का लाभ 6 से 18 लाख रुपए सालाना कमाने वाले लोगों को मिल सकता है

Sep 03, 2020 / 10:35 am

Soma Roy

Credit Linked Subsidy Scheme

नई दिल्ली। अपने आशियाने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन कई बार लोगों का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। मगर आपके इस ख्वाब को पूरा करने के लिए सरकार अब आपकी मदद करेगी। दरअसल क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (Credit Linked Subsidy Scheme) के तहत मिडिल क्लास परिवारों को घर खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी। जिससे लोने में उन्हें छूट मिलेगी। आप इस योजना का लाभ अगले साल यानि साल 2021, मार्च तक ले सकते हैं। तो क्या है स्कीम और कैसे करें इसके लिए आवेदन, जानें प्रक्रिया।
क्या है CLSS
क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) का मतलब है लोन पर दी जाने वाली सब्सिडी। ये योजना मिडिल क्‍लास (Middle Class Family) वालों के लिए है। इसका मकसद होम लोन के लिए लोगों को बढ़ावा देना है। स्कीम का फायदा ऐसे लोगों को मिलेगा जिनकी सालाना इनकम 6-18 लाख रुएए के बीच है। सरकार की ओर से निर्धारित तय सीमा के बीच आवेदन करने से आपको छूट मिलेगी। CLSS का लाभ पहली बार घर खरीदने वालों को मिलेगा। सब्सिडी अधिकतम 2.67 लाख रुपए तक हो सकती है।
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
योजना का लाभ लेने के लिए PAN कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो आईकार्ड, रिकगनाइज्ड अथॉरिटी या पब्लिक सर्वेट से प्राप्त फोटो सहित कोई लेटर, रेसिडेंस एड्रेस सर्टिफिकेट, स्टांप पेपर पर रेंट एग्रीमेंट, बैंक पासबुक पर लिखा पता, पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, ITR की रसीद, पिछले 2 महीने की सैलरी स्लीप, सेल/परचेज एग्रीमेंट, पेमेंट की रसीद आदि डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।
ऐसे करें आवेदन
क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत दी जाने वाली छूट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कवर की जाती है। इसलिए योजना का लाभ लेने के लिए बैंकों में होम लोन अप्लाई करते समय सब्सिडी की मांग करें। अगर आप पात्र होंगे तो आपका आवेदन केन्द्रीय नोडल एजेंसी (सीएनए) को भेजा जाएगा। इस दौरान बैंक की ओर से मांगे गए दस्तावेज की कॉपी आपको जमा करनी होगी। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी सालाना आय 7 लाख रुपए और आपने 9 लाख रुपए का लोन लिया है तो उस पर 2.35 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी। ऐसे में आपके टोटल लोन की राशि में सब्सिडी की रकम घटा दी जाएगी। जिससे आपका लोन महज 6.65 लाख रुपए ही बचेगा।

Hindi News / Business / Finance / CLCSS : मिडिल क्लास वाले इस सरकारी स्कीम से होम लोन पर पा सकते हैं सब्सिडी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.