यह भी पढ़ेंः- War Against Corona में हथियार बना अनाज, एक साल तक भूखा नहीं मरेगा देश
निगेटिव जोन में इंडियन बैंक
मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस कर रिपोर्ट के अनुसार इंडियन बैंकों की रैंकिंग को निगेटिव में कर दिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो कोरोना वायरस की वजह से देश और बैंकों की इकोनॉमिक मूवमेंट में काफी बड़ा बैरियर आ गया है जिसकी वजह से बैंकों के एसेट्स की क्वालिटी के गिरने का अनुमान है। मूडीज के अनुसार यह गिरावट कॉरपोरेट, एमएसएमई और खुदरा खंड में होगी और इसका असर बैंकों के प्रॉफिट और फाइनेंस पर दिखाई देगा।
यह भी पढ़ेंः- Manufacturing Sector को लगा Coronavirus का डंक, PMI @ 51.8
इस तरह से पड़ेगा बैंकों पर असर
मूडीज के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से देश का आर्थिक ढांचे में काफी बड़ा बैरियर सामने आ गया है। वहीं दूसरी ओर मूडीज इस बात को पहले ही बता चुका है कि देश की आर्थिक वृद्घि दर में पहले से ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में इस बात को भी प्रमुखता से रखा है कि आर्थिक गतिविधियों में तेज गिरावट और बेरोजगारी बढऩे से आम आदमी और कॉरपोरेट की माली हालत खराब होगी, जिसके चलते बैंकों पर लगातार दबाव बढ़ता जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में दिवालियापन के बढ़ते दबावों से बैंकों की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता भी प्रभावित होने के आसार हैं, क्योंकि बैंकों ने इन्हें भी काफी लोन दिया हुआ है।