फाइनेंस

बजट से हुआ साफ, अगले 10 सालों में भारत को कुछ ऐसे देखना चाहती है सरकार

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है। लोकसभा में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने 2030 में 10 सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण आयामों को सूचीबद्ध करते हुए अगले दशक के लिए अपनी परिकल्‍पना पेश की है।

Feb 02, 2019 / 04:05 pm

Dimple Alawadhi

बजट से हुआ साफ, अगले 10 सालों में भारत को कुछ ऐसे देखना चाहती है सरकार

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश किए गए इस बजट से साफ है कि अगले 10 सालों के लिए सरकार भारत को कैसा देखना चाहती है। आपको बता दें कि लोकसभा में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने 2030 में 10 सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण आयामों को सूचीबद्ध करते हुए अगले दशक के लिए अपनी परिकल्‍पना पेश की है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने दावा किया है कि इस प्लान से भ्रष्टाचारमुक्त भारत का निर्माण होगा और देश से गरीबी, कुपोषण और गंदगी खत्म हो जाएगी।


हर वर्ग के लिए खुला सरकार का पिटारा

नरेंद्र मोदी सरकार ने अगले दस सालों यानी 2030 तक के लिए भारत का नक्शा तय किया है। बजट में देश के हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है। किसानों से लेकर महिलाओं तक, हर वर्ग के लिए सरकार ने अपना पिटारा खोला है। पत्रिका बिजनेस आपको बताएगा कि अगर नरेंद्र मोदी के प्लान सफल रहे तो अगले 10 सालों में भारत का क्या हाल होगा। लोकसभा में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने 2030 में 10 सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण आयामों को सूचीबद्ध करते हुए अगले दशक के लिए अपनी परिकल्‍पना पेश की है।


2030 में कुछ ऐसा होगा भारत का नक्शा


अर्थव्यवस्था में सुधार: लोकसभा में पीयूष गोयल ने महत्‍वपूर्ण आयामों को सूचीबद्ध करते हुए अगले दशक के लिए अपनी परिकल्‍पना पेश की नरेंद्र मोदी सरकार का सपना भारत को अगले पांच सालों में पांच हजार करोड़ डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाना है और इसके बाद 10 हजार करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था।


खेती को बढ़ावा देने का प्रयास: सर्वाधिक जैविक तरीके से खाद्यान्न उत्‍पादन और खाद्यान्न निर्यात में भारत को आत्म निर्भर बनाना और विश्व की खाद्यान्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खाद्यान्नों का निर्यात करने की परिकल्पना है।


बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं: 2030 तक स्वस्थ भारत और एक बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और व्यापक आरोग्यकर प्रणाली के साथ-साथ आयुष्‍मान भारत और महिला सहभागिता भी इसका एक महत्‍वपूर्ण घटक होगा।


डिजिटल इंडिया: डिजिटल इंडिया का सपना मोदी सरकार लंबे समय से देखती आ रही है। सरकार एक ऐसे डिजिटल भारत का निर्माण करना चाहती है, जहां युवा वर्ग डिजिटल भारत के सृजन में व्‍यापक स्‍तर पर स्टार्ट-अप और इको-सिस्टम मे लाखों रोजगारों का सृजन करते हुए इसका नेतृत्व करेगा।


इलेक्ट्रिकल वाहनों पर जोर: डिजिटल इंडिया के साथ-साथ भारत को प्रदूषण मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए इलेक्ट्रिकल वाहनों और नवीकरण ऊर्जा पर विशेष ध्‍यान देना।


रोजगार का सृजन: लोकसभा में भाषण के दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि उनका लक्ष्य आधुनिक डिजिटल प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके ग्रामीण औद्योगिकीकरण विस्तार के माध्‍यम से बड़े पैमाने पर रोजगारों का सृजन करना होगा।


स्वच्छ भारत: स्वच्छ भारत अभियान मोदी सरकार के प्रमुख अभियानों में से एक रहा है। सभी भारतीयों के लिए सुरक्षित पेयजल के साथ स्वच्छ नदियां और लघु सिंचाई तकनीकों को अपनाने के माध्‍यम से सिंचाई में जल का कुशल उपयोग करने पर सरकार का जोर रहेगा।


देश के विकास को सशक्‍त बनाना: सागरमाला कार्यक्रम के प्रयासों में तेजी लाने के साथ भारत के तटीय और समुद्री मार्गों के माध्‍यम से देश के विकास को सशक्‍त बनाना अहम है, जिसके लिए सरकार कदम उठाएगी।


भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम: भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम-गगनयान, भारत दुनिया के उपग्रहों को छोड़ने का ‘लांच पैड’ बन चुका है और 2022 तक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजना इस आयाम को दर्शाता है।


भारत को ऐसा राष्ट्र बनाना: एक तरफ जहां मोदी विरोधी पार्टियां आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं, वहीं मोदी सरकार ने अगले सालों का ब्लूप्रिंट दिया है। भारत को न्यूनतम सरकार, अधिकतम अभिशासन वाले एक ऐसे राष्ट्र का रूप देना जहां एक चुनी हुई सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले सहकर्मियों और अधिकारियों के अभिशासन को मूर्त रूप दिया जा सकता है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Finance / बजट से हुआ साफ, अगले 10 सालों में भारत को कुछ ऐसे देखना चाहती है सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.