आपको बता दें कि जब आप अपने बच्चे के नाम पर निवेश करते हैं तो आपका ज्वाइंट अकाउंट नहीं होता है बल्कि बच्चे के माता पिता या कानूनी अभिभावक रीप्रेजेंट करते हैं। फॉर्म को भरते समय पैरेंट्स या अभिभावक के PAN Card की डिटेल दी जाती है। बच्चे के बालिग होने पर अकाउंट का स्टेटस नाबालिग से बालिग होने तक के लिए सभी ट्रांजैक्शन रोक दिए जाते हैं।
ये हैं बेहतरीन Child Mutual funds-
अपने बच्चों के लिए आप लार्ज, मिड और मल्टीकैप कैटेगरी में निवेश कर सकते हैं। बच्चों के लिए ICICI Pru, Nifty Index Fund, डीएसपी मिडकैप फंड, SBI Focused Equity Fund या एसबीआई Magnum मल्टीकैप फंड अच्छे फंड साबित हो सकते हैं।
इन फंड्स में निवेश कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं । बल्कि अगर कहा जाए कि आपको किसी और के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो गलत नहीं होगा । एक उदाहरण से समझें कि मानलें आप SBI Small Cap Fund में 1 लाख रूपए 7 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 3.59 लाख तक की कमाई हो सकती है।