फाइनेंस

पर्सनल लोन लेने से पहले जान लें ब्याज दर, ताकि जेब पर बोझ न बने ब्याज

लोन लेना बन चुका है जरूरत
महंगा लोन जेब पर बनता है बोझ
कंपेयर करने के बाद अप्लाई करें पर्सनल लोन

Apr 09, 2020 / 12:25 pm

Pragati Bajpai

personal loan

नई दिल्ली: कल बैंक ऑफ बड़ोदा (bank of baroda ) ने अपने रीटेल कस्टमर्स के लिए 5 लाख तक का कोरोनावायरस स्पेशल covid-19 लोन लॉंच किया । ये बैंक लोन चूंकि एक निश्चित अवधि तक के लिए इसलिए इसकी ब्याज दर काफी कम रखी गई है। लेकिन इस लोन की सबसे खास बात या कमी ये है कि ये लोन आप सिर्फ सिंबर तक ही ले सकते हैं । इसीलिए हम आपको उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे सस्ता पर्सनल लोन दे रहे हैं और इन लोन्स के लिए रकम और अवधिक की कोई सीमा नहीं है। खैर जरूरत पड़ने पर कर्ज लेना बेहद आम है लेकिन कई बार लोन ( bank loan ) पर लगने वाला इंटरेस्ट रेट ( interest rate ) जेब पर बोझ बन जाता है। इसीलिए सबसे सस्ते ब्याज दर वाला लोन लेना ही अक्लमंदी होगी। आपको बता दें कि लोन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर ( credit score ) स्ट्रॉंग होना चाहिए।

 

इन बैंको की ब्याज दर ( interest rate ) है सबसे कम-

Sbi – 10.55%

HDFC Bank- 10.75%

Citi Bank- 10.50%

IDFC First Bank- 10.75%

( ये सभी बैंक 0.5-1 फीसदी तक की प्रोसेसिंग फीस लेते हैं )

पर्सनल लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान-

पर्सनल लोन ( personal loan ) का इस्तेमाल ग्राहक अपनी निजी जरूरतों के लिए कर सकते हैं। इस लोन पर ब्याज दर अन्य किसी भी लोन के मुकाबले अधिक होती हैं, लेकिन फिर भी यह लोन सबसे अधिक लिया जाता है। पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो लोन लेने की प्रक्रिया को शुरू से अंत तक कुछ आम गलतियों से बचने की कोशिश करनी चाहिए।

वेतन कटौती के बाद सरकारी खर्च पर लगाम, पहली तिमाही में 20 फीसदी से ज्यादा नहीं खर्च कर पाएंगे मंत्रालय

1- जब जरूरत हो तभी लें लोन- कई बार देखा जाता है कि लोग बिना सोचे समझे घर बैठे सुविधा मिलने के कारण लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं । ऐसा कभी नहीं करना चाहिए । इसलिए हमेशा एक पर्सनल लोन के लिए सिर्फ तभी अप्लाई करें जब सच में उसकी जरूरत हो

2- लोन के लिए अप्लाई करते समय क्रेडिट स्कोर चेक करना न भूले- यदि आपका स्कोर कम है तो लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपने सभी मौजूदा ड्यू जैसे क्रेडिट कार्ड पेमेंट या कार लोन EMI को क्लियर करके अपने स्कोर को बेहतर बनाने की कोशिश करें।

3-पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय, लोग इस बात का मूल्यांकन नहीं करते हैं कि वे बिना किसी परेशानी के उस लोन को चुका पाएंगे या नहीं।दरअसल लोन के अप्लाई करते समय वो इससे जुड़े सरचार्ज के बारे में भूल जाते हैं। जिससे उन्हें आगे चलकर लोन चुकाने में तकलीफ होती है।

4-रीपेमेंट में किसी परेशानी से बचने के लिए, लोन के लिए अप्लाई करने से पहले लोन की शर्तों को पढ़ना जरूरी है।

Hindi News / Business / Finance / पर्सनल लोन लेने से पहले जान लें ब्याज दर, ताकि जेब पर बोझ न बने ब्याज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.