वहीं मार्च से जून 2021 तिमाही के लिए पीपीएफ पर ब्याज दर को 7.1 फीसदी से घटाकर 6.4 फीसदी कर दिया है। जबकि सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) पर ब्याज दर को 7.4 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) पर ब्याज दर को 6.8 फीसदी से घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया है।
PPF : लांग टर्म में निवेश के लिए ये है बेहतर विकल्प, 15 साल में 1 करोड़ पाने का मौका
सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के ब्याज दरों में कटौती और किसान विकास पत्र की अवधि में बढ़ोतरी भी की है। SSY के ब्याज दर को 7.6 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है। जबकि किसान विकास पत्र (KVP) की अधिक 124 महीने से बढ़ाकर 138 महीने कर दिया है। यानी कि अब KVP 138 महीने में मैच्योर होगी। इस पर ब्याज दर 6.9 फीसदी से घटकर 6.2 फीसदी कर दी है।
पोस्ट ऑफिस की स्कीम पर भी ब्याज दरों में की गई कटौती
आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने पोस्ट ऑफिस की स्कीम यानी लघु बचत उत्पादों पर भी ब्याज दरों में कटौती की है। इनमें पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस बचत खाता और पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) शामिल है।
नए आदेश के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस के बचत खाते पर भी ब्याज दर 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा एक से पांच साल की अवधि वाले पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर अब 4.4-5.8 फीसदी ब्याज मिलेगा, जबकि पहले इसी अवधि में 5.5-6.7 फीसदी ब्याज मिलता था।