कार्डलेस कैश विदड्रॉल सुविधा इन दिनों SBI, ICICI Bank और Bank of Baroda आदि की ओर से दिया जा रहा है। मगर कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं है, जिसके चलते कस्टमर इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैंक से संपर्क जरूरी
कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा अभी कम बैंकों ने शुरू की है। इसलिए सारे बैंकों के कस्टमर्स को इसका लाभ नहीं मिल सकता है। इसलिए आपको पहले ये जानना होगा कि आपके बैंक ने ये सर्विस शुरू की है या नहीं। इसके लिए आप अपने स्थानीय ब्रांच से संपर्क करें या ऑनलाइन डिटेल्स देखें। अगर सर्विस मिल रही है तो अपने बैंक का ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें। उदाहरण के तौर पर अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो YONO ऐप डाउनलोड करें। अब इसमें ‘YONO cash option’ में जाएं, फिर ‘cash on mobile’ विकल्प को क्लिक करें। इसी तरह Bank of Baroda के ग्राहक हैं तो BOB MConnect plus ऐप डाउनलोड करें।
कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा अभी कम बैंकों ने शुरू की है। इसलिए सारे बैंकों के कस्टमर्स को इसका लाभ नहीं मिल सकता है। इसलिए आपको पहले ये जानना होगा कि आपके बैंक ने ये सर्विस शुरू की है या नहीं। इसके लिए आप अपने स्थानीय ब्रांच से संपर्क करें या ऑनलाइन डिटेल्स देखें। अगर सर्विस मिल रही है तो अपने बैंक का ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें। उदाहरण के तौर पर अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो YONO ऐप डाउनलोड करें। अब इसमें ‘YONO cash option’ में जाएं, फिर ‘cash on mobile’ विकल्प को क्लिक करें। इसी तरह Bank of Baroda के ग्राहक हैं तो BOB MConnect plus ऐप डाउनलोड करें।
मोबाइल पिन से निकलेगा कैश
आप को जितना कैश निकालना हो उसे भरें। अब ट्रांजैक्शन को OK करिए, फिर बैंकिंग ऐप का PIN डालिए।
बैंक एक OTP आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर भेजेगा, जो एक तय समय के लिए होगा। इसे ATM में डालें।
उसमें ‘card-less cash withdrawal का विकल्प चुनें। अपना मोबाइल नंबर और OTP डालें। आखिर में अमाउंट डालें। ऐसा करते ही कैश निकल आएगा।
आप को जितना कैश निकालना हो उसे भरें। अब ट्रांजैक्शन को OK करिए, फिर बैंकिंग ऐप का PIN डालिए।
बैंक एक OTP आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर भेजेगा, जो एक तय समय के लिए होगा। इसे ATM में डालें।
उसमें ‘card-less cash withdrawal का विकल्प चुनें। अपना मोबाइल नंबर और OTP डालें। आखिर में अमाउंट डालें। ऐसा करते ही कैश निकल आएगा।