Budget 2021: सीतारमण ने भाषण में किया टैगोर की कविता का जिक्र, दिखी बंगाल चुनाव की झलक
दरअसल, बजट भाषण में वित्त मंत्री सीतारमण ने लेह-लद्दाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की बात भी कही है। वित्त मंत्री ने कहा है कि देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे।इसके साथ ही उच्च शिक्षा के लिए एक कमीशन भी बनाया जाएगा।इसके अलावा बजट में आदिवासी इलाकों में 758 एक्लव्य स्कूल खोले जाने का भी ऐलान हुआ है।इन स्कूलों में 4 करोड़ दलितों बच्चों को शिक्षित करने का प्रोग्राम है।
Education Budget 2021: 100 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी, हायर एजुकेशन कमीशन का होगा गठन
बता दें, केंद्र प्रशासित प्रदेश बने लद्दाख के लिए हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली सेंट्रल यूनिवर्सिटी को मंजूरी दी थी। इस यूनिवर्सिटी में बुद्धिस्ट स्टडीज सेंटर भी बनाया जाएगा। इस यूनिवर्सिटी में तमाम प्रकार के डिग्री कोर्स और तकनीकी विषयों की भी पढ़ाई कराई जाएगी।