फाइनेंस

Budget 2020: नए टैक्स स्लैब में फंसा पेंच, छूट का लाभ उठाने के त्यागनी होंगी 70 रियायतें!

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में नौकरीपेशा लोगों को कुछ राहत प्रदान की
उन्होंने आयकर की दरों (Income Tax New Slabs) में बड़े बदलाव का ऐलान किया
निर्मला ने कहा कि पांच लाख रुपये तक की आय के लिए अब कोई कर नहीं देना होगा

Feb 01, 2020 / 04:44 pm

Mohit sharma

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( FM Nirmala Sitharaman ) ने शनिवार को संसद में आम बजट ( Budget Session 2020) पेश करते हुए नौकरीपेशा लोगों को कुछ राहत प्रदान की है।

उन्होंने आयकर की दरों (Income Tax New Slabs) में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि पांच लाख रुपये तक की आय के लिए अब कोई कर नहीं देना होगा।

हालांकि, बजट में घोषित नए टैक्स स्लैब के साथ एक अभी पेच भी फंसा हुआ है।

बजट 2020: निर्मला सीतारमण के दूसरे बजट से मिडिल क्लास को है इस बात की उम्मीदें

 

दरअसल, नए टैक्स स्लैब के अनुसार 5 लाख से 7.5 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले वर्ग के लोगों अब 20 प्रतिशत की जगह केवल 10 प्रतिशत की दर से ही टैक्स भरना होगा।

इसके साथ ही 7.5 लाख से 10 लाख रुपए सालाना आय तक वाले लोगों को 15 प्रतिशत की दर से टैक्स चुकाना होगा।

इसमें पेंच यह फंसा है कि अगर कोई नई दरों के साथ टैक्स भरता है तो उसको कर में मिलने वाली लगभग 70 रियायतों को त्यागना पड़ेगा।

Budget 2020: वो पांच बजट जिन्होंने बदली थी भारत की तस्वीर

 

1_1.png

Rail Budget 2020: FM का PPP माॅडल पर तेजस जैसी और ट्रेनें चलाने की घोषणा, 50 लाख करोड़ का होगा निवेश

दरअसल, नए बजट में टैक्स पेयर्स को विकल्प दिया गया है। इसके अंतर्गत वर्तमान इनकम टैक्स दर या नए दरों में से किसी एक को चुनने को कहा गया है।

यानी अगर आप पुरानी यानी मौजूदा टैक्स दरों से इनकम टैक्स चुकता करते हैं तो आप आयकर योग्य आमदनी में मिलने वाली सभी रियायतों का लाभ उठा सकते हैं।

इसके विपरीत अगर आप नई दरों के हिसाब से टैक्स भरते हैं तो आपको इन रियायतों का मोह छोड़ना होगा।

 

iii_1.png

आपको बता दें कि इससे पहले इंश्योरेंस, इंवेस्टमेंट, घर का किराया, चिकित्सा, बच्चों की फीस समेत कुल 100 रियायतें प्रदान की गईं थी।

अब बजट में मौजूद प्रावधानों में 70 रियायतों को समाप्त कर दिया गया है।

 

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Finance / Budget 2020: नए टैक्स स्लैब में फंसा पेंच, छूट का लाभ उठाने के त्यागनी होंगी 70 रियायतें!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.