इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी स्कीम्स के बारे में बताएंगे जिनमें रिटर्न किसी भी नार्मल बचत योजना से ज्यादा आता है। कौन सी हैं वो स्कीम्स आपको बताते हैं–
Senior Citizen Savings Scheme-SCSS
प्रधानमंत्री वय वंदन योजना ( PM Vaya Vandan Yojna )-
60 साल और उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों ( SENIOR CITIZENS ) को इस योजना में शामिल होने पर न्यूनतम पेंशन की गारंटी ( Minimum Pension Guarantee ) दी गयी है। इस साल इस पेंशन स्कीम ( Pension Scheme ) पर 7.4 फीसदी का ब्याज निर्धारित किया गया है। अगर आप भी इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो तुरंत रजिस्टर कराएं। इस स्कीम के जरिए आपको 10 साल तक गांरटीड इनकम का भरोसा होता है । इस योजना के तहत कम से कम 1.5 लाख का निवेश करना होता है।