फाइनेंस

Senior Citizens के लिए बेस्ट हैं ये स्कीम्स, मिलता है 7 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

7 फीसदी से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो आप अपने मां -बाप के नाम पर इन स्कीम्स में निवेश कर अच्छा खास लाभ कमा सकते हैं।

Jun 04, 2020 / 11:01 pm

Pragati Bajpai

senior citizen

नई दिल्ली : कोरोना की वजह से सभी की फाइनेंशियल हेल्थ खराब हो चुकी है। इक्विटी और debt में रिटर्न कम हो गया है तो वहीं दूसरी ओर बैंकों में fixed deposits पर रिटर्न नाम मात्र का रह गया है । ऐसे में उन लोगों के लिए हालात बेहद खराब है जो सिर्फ और सिर्फ पेंशन पर डिपेंड हैं क्योंकि ये लोग अब दूसरा कोई काम भी नहीं कर सकते हैं। वैसे तो HDFC Bank, ICICI Bank, SBI जैसे बैंकों ने सीनियर सिटीजन्स के लिए नई FD स्कीम्स लॉन्च की है। लेकिन इसमें रिटर्न 7 फीसदी से कम ही है।

इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी स्कीम्स के बारे में बताएंगे जिनमें रिटर्न किसी भी नार्मल बचत योजना से ज्यादा आता है। कौन सी हैं वो स्कीम्स आपको बताते हैं–

Senior Citizen Savings Scheme-SCSS

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना ( PM Vaya Vandan Yojna )-

60 साल और उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों ( SENIOR CITIZENS ) को इस योजना में शामिल होने पर न्यूनतम पेंशन की गारंटी ( Minimum Pension Guarantee ) दी गयी है। इस साल इस पेंशन स्कीम ( Pension Scheme ) पर 7.4 फीसदी का ब्याज निर्धारित किया गया है। अगर आप भी इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो तुरंत रजिस्टर कराएं। इस स्कीम के जरिए आपको 10 साल तक गांरटीड इनकम का भरोसा होता है । इस योजना के तहत कम से कम 1.5 लाख का निवेश करना होता है।

Hindi News / Business / Finance / Senior Citizens के लिए बेस्ट हैं ये स्कीम्स, मिलता है 7 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.