फाइनेंस

होम लोन लेकर घर खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बैंकों की ब्याज दरों पर डाल लीजिए नजर

देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों की होम लोन की ब्याज दरें आ चुकी है 8 फीसदी से नीचे
20 साल के लिए 30 लाख रुपए तक का होम लोन पर हर महीने बन रही है 22,722 रुपए की किस्त

Sep 21, 2020 / 10:57 am

Saurabh Sharma

Best home loan rates from governments and private banks

नई दिल्ली। सभी तरह के लोन में शायद होम लोन ही ऐसा लोन है जो कि सबसे बड़ा है। न केवल ऋण राशि के संदर्भ में, बल्कि कार्यकाल भी, जो 15 वर्ष या उससे अधिक हो सकता है। लोन का कुल भुगतान उधार ली गई राशि से दोगुना हो सकता है। लेकिन होम लोन सबसे सस्ते लोन में से एक है, और यह एकमात्र तरीका है, जिससे कोई व्यक्ति घर खरीद सकता है। मौजूदा समय में इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि भारत में कई आवास परियोजनाओं के निर्माण में देरी हो रही है या कई वर्षों से रुकी हुई है। ऐसे में वित्तीय सलाहकारों का कहना है कि मौजूदा समय में घर खरीदने वालों को रेडी-टू-मूव घर की ओर देखना चाहिए। ऐसे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि अगर 20 सालों के लिए 30 लाख रुपए का होम लोन लेते हैं देश के बैंकों के ब्याज दरों के हिसाब से आपको कितनी ईएमआई चुकानी होगी।

आरबीआई ने लगातार गिराई हैं नीतिगत दरें
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार नीतिगत दरों में गिरावट की हैै। आखिरी बार आरबीआई ने रेपो दरों में 40 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरती ब्याज दर व्यवस्था में भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित लगभग सभी प्रमुख बैंकों ने अपने होम लोन की दरों में अच्छी खासी कटौती की हैै। कुछ बैंकों की ओर से तो यह कटौती 7 फीसदी तक की गई है। जानकारों का यह भी कहना है कि होम लोन का ऑप्शन चूज करने से पहले सिर्फ कम ब्याज दर को ही आधार ना मानें बल्कि बैंक क्रेडिटिबिलीटी भी चेक करें। वहीं अपने क्रेडिट स्कोर को भी जांचें। वैसे सबसे कम ब्याज दरों का ऑप्शन उन लोगों के पास होता है जिनका क्रेडिट स्कोर सबसे अच्छा होता है। कुछ बैंक 700 जो कुछ 750 से 800 क्रेडिट स्कोर को बेंचमार्क मानते हैं।

किस बैंक में कितनी ब्याज दर और कितनी बनेगी ईएमआई

Hindi News / Business / Finance / होम लोन लेकर घर खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बैंकों की ब्याज दरों पर डाल लीजिए नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.