आरबीआई ने लगातार गिराई हैं नीतिगत दरें
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार नीतिगत दरों में गिरावट की हैै। आखिरी बार आरबीआई ने रेपो दरों में 40 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरती ब्याज दर व्यवस्था में भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित लगभग सभी प्रमुख बैंकों ने अपने होम लोन की दरों में अच्छी खासी कटौती की हैै। कुछ बैंकों की ओर से तो यह कटौती 7 फीसदी तक की गई है। जानकारों का यह भी कहना है कि होम लोन का ऑप्शन चूज करने से पहले सिर्फ कम ब्याज दर को ही आधार ना मानें बल्कि बैंक क्रेडिटिबिलीटी भी चेक करें। वहीं अपने क्रेडिट स्कोर को भी जांचें। वैसे सबसे कम ब्याज दरों का ऑप्शन उन लोगों के पास होता है जिनका क्रेडिट स्कोर सबसे अच्छा होता है। कुछ बैंक 700 जो कुछ 750 से 800 क्रेडिट स्कोर को बेंचमार्क मानते हैं।
किस बैंक में कितनी ब्याज दर और कितनी बनेगी ईएमआई