यह भी पढ़ेंः- सरकार की ओर से व्यापारियों को बड़ी राहत, ई-वे बिल की सीमा को 30 अप्रैल तक बढ़ाया
देश में त्योहारों की वजह से रहेंगे अवकाश
रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार अप्रैल के महीने में राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बीहू, तमिल न्यू ईयर जैसे त्योहारों की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इन्हीं विभिन्न बैंकिंग हॉलीडे की वजह से अप्रैल में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन अवकाश के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है। वहीं रविवार को भी मिला लें तो इसका मतलब यह है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में इस महीने बैंकों में 14 दिन छुट्टी रहेगी। इन अवकाश की वजह से पैसे जमा करना, पासबुक अपडेट कराना, चेक क्लियरेंस जैसी बैंकिंग गतिविधियां नहीं हों पाएगी।
यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown में रुपयों की है जरुरत तो EPFO से इन आसान तरीकों से निकाल सकते हैं फंड
अप्रैल में इन तारीखों को बंद रहेंगे देश में बैंक