यह भी पढ़ेंः- Budget 2020 : Power Sector में मिलेगी बड़ी राहत, New UDAY Scheme का हो सकता है ऐलान
कैश की हो सकती है किल्लत
तीन दिनों तक बैंक बंद होने के कारण देश के लोगों को कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। बैंकों का कामकाज बंद होने से एटीएम में रुपयों को रीफिल करने का काम नहीं किया जाएगा। जिसकी वजह से कैश क्रंच का सामना करना पड़ सकता है। इन परेशानियों से बचने के लिए आपको यही सलाह है कि पहले से ही इसका इंतजाम कर लें। ताकि आपको इन तीन दिनों में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। आपको बता दें कि जनवरी के महीने में बैंकों ने यह दूसरी बार हड़ताल की है। इससे पहले 8 जनवरी को भारत बंद में भी 6 बैंक कर्मचारी यूनियन शामिल हुए थे। उस दिन ज्यादातर बैंक बंद रहे थे और जो खुले भी थे उसके कामकाज पर काफी असर पड़ा था।
यह भी पढ़ेंः- Passenger Fares से Indian Railways की कम हो गई कमाई, माल भाड़े से करीब 2800 करोड़ रुपए बढ़ाई
आखिर क्यों कर रहे हैं बैंक हड़ताल
इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा कॉल की गई इस हड़ताल में कई मांगों को उठाया जा रहा है। बैंक अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से सरकार के सामने जा चुके हैं। उसके बावजूद उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। मांगों की मानें तो बैंकों का कहना है कि समान काम की समान सैलरी, काम का समय निर्धारित करने, पारिवारिक पेंशन आदि पूरी की जाएं। बैंकों ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वो अनिश्चितकाल हड़ताल पर चले जाएंगे।