फाइनेंस

Personal Loan की ब्याज दर पर असर डालती हैं ये बातें, अप्लाई करने से पहले जान लें

बैंक कर्ज देते समय आपकी न सिर्फ फाइनेंशियल स्टेबिलिटी बल्कि फाइनेंशियल हैबिट्स ( Financial Habbits ) को ध्यान में रखकर आपका लोन अप्रूव करता है
आपके क्रेडिट कार्ड ( CREDIT Card ) इस्तेमाल करने के तरीके से लेकर प्रोफेशन का भी पड़ता है असर

Jul 21, 2020 / 04:47 pm

Pragati Bajpai

personal Loan

नई दिल्ली: पैसे कितने भी हों हमेशा कम ही लगते हैं लेकिन कई बार सच में ऐसी जरूरतें आ जाती है कि आपको पर्सनल लोन लेना पड़ता है। पर्सनल लोन ( Personal Loan ) लेते वक्त इंटरेस्ट रेट बेहद इंपार्टेंट होता है क्योंकि बैंक कर्ज देते समय आपकी न सिर्फ फाइनेंशियल स्टेबिलिटी बल्कि फाइनेंशियल हैबिट्स ( Financial Habbits ) को ध्यान में रखकर आपका लोन अप्रूव करता है। यानि आपकी इन हरकतों के आधार पर ही लोन की रकम और उस पर लगने वाली ब्याज दर ( Interest Rates on Loan ) निर्भर करती है। अगर आप सोच रहे हैं कि हम क्रेडिट ( Credit ) या सिबिल स्कोर ( Cibil Score )की बात कर रहे हैं तो आप गलत है। सिबिल स्कोर के अलावा भी कई सारी बातें होती है जो आपके लोन की ब्याज दर निर्धारित करने में भूमिका निभाती है। ऐसी ही बातों के बारे में हम आपको बता रहे हैं।

राहुल बजाज नहीं रहेंगे बजाज फाइनेंस के चेयरमैन, खबर सार्वजनिक होते कंपनी के शेयर 6.43% टूटे

प्रोफेशन
बैंक लोन देते वक्त लोनलेने वाले का प्रोफेशन जरूर देखती है। लोन लेने वाला व्यक्ति करता क्या है? उसे कितनी सैलरी मिलती है? इससे ब्याज दर निर्धारित की जाती है। आपको मालूम हो कि नॉन सैलरी वाले लोगों के लिए लोन की ब्याज दरें सर्विस वालों से महंगी होती है।

लोन की अवधि-

आपके पर्सनल लोन ( Personal Loan ) की ब्याज दर ( Interests Rate ) आप कितने समय के लिए और कितना लोन लेना चाहते हैं इससे भी प्रभावित होती है। इसीलिए कोशिश करें कि जितना जरूरी हो उतना ही लोन ले। इससे आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा रहेगा और आपको ब्याज भी कम चुकाना होगा।

बैंक ऑफर्स ( bank offers ) – बैंक टाइम-टाइम पर लोन ऑफर्स ( Loan Offers ) देते हैं तो अगर आपको लोन लेना हो तो ये ऑफर्स चेक करते रहना भी फायदा दिला सकता है।

क्रेडिट स्कोर ( cibil score )-

इसके बारे में तो सभी जानते हैं। क्रेडिट स्कोर ( Credit Score ) कई खास क्रेडिट प्रोफाइलिंग कंपनियों की तरफ से तय किया जाता है। इसमें यह देखा जाता है कि आपने पहले लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड ( credit card ) आदि का इस्‍तेमाल किस प्रकार किया है। क्रेडिट स्कोर रीपेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, मौजूदा लोन और बिलों के समय पर पेमेंट से पता चलती है।

Hindi News / Business / Finance / Personal Loan की ब्याज दर पर असर डालती हैं ये बातें, अप्लाई करने से पहले जान लें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.