रिजर्व बैंक ने ज्यादा कैश किया इश्यू- आम आदमी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बैंक कैश क्रंच से न गुजरे इसके लिए रिजर्व बैंक ने बैंकों को पहले से कहीं ज्यादा कैश दिया है। दरअसल लोगों के दिमाग में नोटबंदी की यादें ताजा है इस वजह से वैसे हालात दोबारा न बनें इसके लिए वित्त मंत्रालय ने rbi के साथ रणनीति बनाकर ये फैसला किया है । उसी का नतीजा है कि आज लगभग हर बैंक कैश के मामले में पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है।
किस बैंक ने की कितनी तैयारी- हम आपको hdfc और PNB के बारे में पहले ही बता चुके हैं लेकिन इसके अलावा SBI बैंक ने सिस्टम में पहले से ज्यादा कैश डालने की बात कही है. प्राइवेट सेक्टर के बैंक अधिकारियों ने बताया कि वह ढाई से तीन दिनों का कैश मेनटेन कर रहा है।