फाइनेंस

Ayushman Bharat Scheme: प्राइवेट अस्पतालों में फ्री में होगा कोरोना का इलाज, मिलेंगे PPE किट और मास्क

-Ayushman Bharat Scheme: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana 2020 ) इन दिनों प्रभावी साबित हो रही है। -आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों ( Coronavirus ) का निशुल्क किया जा रहा है। -कोरोना ( Covid-19 Patients ) का सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही मुफ्त इलाज मिलता है। वहीं, निजी अस्पतालों में उपचार के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

Jun 16, 2020 / 03:43 pm

Naveen

Ayushman Bharat Scheme: प्राइवेट अस्पतालों में फ्री में होगा कोरोना का इलाज, जानें क्या है सरकार की स्कीम

नई दिल्ली।
Ayushman Bharat Scheme: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana 2020 ) इन दिनों प्रभावी साबित हो रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों ( coronavirus ) का निशुल्क किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत महामारी का इलाज निजी अस्पतालों में बिना पैसा खर्च किए कराने के पात्र हैं। बता दें कि कोरोना ( Covid-19 Patients ) का सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही मुफ्त इलाज मिलता है। वहीं, निजी अस्पतालों में उपचार के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन, आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में भी कोरोना का निशुल्क इलाज होता है।

आयुष्मान भारत में होता है निशुल्क इलाज
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के एडिशनल CEO प्रवीण गेडाम ने भी कहा है कि आयुष्मान भारत के तहत कोरोना वायरस का इलाज निजी अस्पतालों में भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोविड ( Covid-19 ) पैकेज के तहत देश में करीब 8000 जांच हो चुकी हैं। वहीं, 6000 कोरोना मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में किया गया है। आयुष्मान भारत येाजना में पिछले एक महीने में 1000 नए अस्पतालों को जोड़ा गया है। जिसके बाद देशभर में कुल 22 हजार अस्पताल इस योजना के अंतर्गत शामिल हैं।

इलाज के साथ मिलेगा पीपीई किट और मास्क
बता दें कि आयुष्मान भारत योजना में कोरोना वायरस की जांच और इलाज के पैकेज को शामिल किया गया है। जिसके तहत इलाज के साथ ही पीपीई किट ( PPE Kit ) और मास्क ( Face Mask ) के खर्चों को भी योजना में शामिल किया गया है। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए है। इसका मकसद गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना में हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है।

Hindi News / Business / Finance / Ayushman Bharat Scheme: प्राइवेट अस्पतालों में फ्री में होगा कोरोना का इलाज, मिलेंगे PPE किट और मास्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.