आयुष्मान भारत में होता है निशुल्क इलाज
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के एडिशनल CEO प्रवीण गेडाम ने भी कहा है कि आयुष्मान भारत के तहत कोरोना वायरस का इलाज निजी अस्पतालों में भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोविड ( Covid-19 ) पैकेज के तहत देश में करीब 8000 जांच हो चुकी हैं। वहीं, 6000 कोरोना मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में किया गया है। आयुष्मान भारत येाजना में पिछले एक महीने में 1000 नए अस्पतालों को जोड़ा गया है। जिसके बाद देशभर में कुल 22 हजार अस्पताल इस योजना के अंतर्गत शामिल हैं।
इलाज के साथ मिलेगा पीपीई किट और मास्क
बता दें कि आयुष्मान भारत योजना में कोरोना वायरस की जांच और इलाज के पैकेज को शामिल किया गया है। जिसके तहत इलाज के साथ ही पीपीई किट ( PPE Kit ) और मास्क ( Face Mask ) के खर्चों को भी योजना में शामिल किया गया है। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए है। इसका मकसद गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना में हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है।