फाइनेंस

देश में बेकार पड़ी है 70 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति, कोई नहीं है इनका मालिक

IIPF पर 25,000 करोड़ रुपए जमा
बैंकों में 20,000 करोड़ रुपए बेकार
बीमा कंपनियों के पास 16 हजार करोड़ रुपए लावारिस
9,000 करोड़ पोस्ट ऑफिसों में लावारिस
पीजीएफआई में 1,500 करोड़ रुपए लावारिस

Apr 26, 2019 / 03:44 pm

Saurabh Sharma

देश में बेकार पड़ी है 70 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति, कोई नहीं है इनका मालिक

नई दिल्ली। देश में करीब 70 हजार करोड़ रुपए की लावारिस रकम हैं। इतनी बड़ी संपत्ति का कोई नामलेवा नहीं है। यह संपत्ति कैश, बैंक खातों, शेयरों, बीमा और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स के रूप में हैं। या तो लोग इन संपत्तियों को भूल गए हैं। या फिर रुपए जमा करने के बाद मैच्योरिटी तक निवेश को जारी नहीं रख सके। इसके अलावा कुछ लोगों के मर जाने के बाद इनके परिजनों को उस निवेश के बारे में जानकारी ही नहीं है। जिसकी वजह से इन रुपयों का कोई भी दावेदार नहीं आया है। आइए आपको भी बताते हैं कि कहां पर कितना रुपया लावारिस पड़ा हुआ है…

यह भी पढ़ेंः- टाटा, बिड़ला नहीं बल्कि ये आम आदमी कर सकता है जेट एयरवेज का उद्धार, ये है मामला

1. यहां पर 25,000 करोड़ रुपए जमा
– IIPF में 7 वर्षों में लावारिस पड़ी कंपनियों के घोषित लाभांश और शेयर ट्रांसफर किए
– इसमें कुल 4,138 करोड़ रुपए जमा हुए
– फंड में कंपनियों ने 21,232.15 करोड़ रुपए मूल्य के 65.02 करोड़ शेयर जमा किए

यह भी पढ़ेंः- ILFS मामले में डेलॉयट की खुली पोल, अब कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय कसेगा शिकंजा

2. बैंकों में 20,000 करोड़ रुपए बेकार
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार जून 2018 तक लावारिस पड़े बैंक अकाउंट्स से डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड को 19,567 करोड़ रुपए मिले थे। इन बैंक अकाउंट्स पर किसी ने दावा नहीं किया था।

यह भी पढ़ेंः- आयुष्मान भारत योजना की फेक वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ की जा रही ठगी, डिप्टी सीईओ ने दी जानकारी

3. बीमा कंपनियों के पास 16 हजार करोड़ रुपए लावारिस
– 31 मार्च, 2018 तक देश की 24 जीवन बीमा कंपनियों के पास बीमाधारकों के 16,000 करोड़ रुपए लावारिस पड़े हैं।
– 70 फीसदी यानी कुल 10,509 करोड़ रुपए सिर्फ LIC के बीमाधारकों के हैं।
– 24 गैर-जीवन बीमा कंपनियों के पास पड़े 848 करोड़ रुपए लावारिस हैं।

यह भी पढ़ेंः- Spicejet और GoAir 26 अप्रैल से शुरू करेंगी 56 नई फ्लाइट, जानिए कहां से भरेंगी उड़ान

4. 9,000 करोड़ पोस्ट ऑफिसों में लावारिस
– देश के पोस्ट ऑफिसों में 9,395 करोड़ रुपए का कोई दावेदार नहीं है।
– डाक घर योजना में जमा रुपयों के मेच्योरिटी पीरियड खत्म होने के बाद कोई नहीं आया।
– छोटी बचत योजनाओं में रुपए जमा करने शुरू किए, लेकिन बाद में बंद कर दिया, जिसका उन्होंने दावा नहीं किया।

यह भी पढ़ेंः- आम आदमी के लिए हमेशा सपना ही रहेगी AUDI, ये रहा सबूत

5. पीजीएफआई में 1,500 करोड़ रुपए लावारिस
– पीयरलेस जनरल फाइनैंस एंड इन्वेस्टमेंट ( PGFI ) में पैसे निवेश कर भूल गए।
– 15 साल में निवेश की रकम बढ़कर 1,514 करोड़ रुपए हो चुकी है।
– डेढ़ दशक पहले छोटे निवेशकों को डिपॉजिट सर्टिफिकेट्स बांटकर 1.49 करोड़ रुपए जुटाए थे।
– 51 फीसदी डिपॉजिट सर्टिफिकेट्स 2,000 रुपए या इससे कम भाव पर जारी किए गए थे।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Finance / देश में बेकार पड़ी है 70 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति, कोई नहीं है इनका मालिक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.