फाइनेंस

खुशखबरी! छोटे और लघु उद्मियों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार, इसी सप्ताह मिलेगा 3 लाख करोड़ का कर्ज

मोदी सरकार द्वारा जिस बिना गांरटी लोन की घोषणा छोटे उद्यमियों के लिए की गई है उसे इसी सप्ताह लागू कर दिया जाएगा।

May 18, 2020 / 04:24 pm

Pragati Bajpai

msmes loan

नई दिल्ली: 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज में अभी तक हुई घोषणाओं से सरकार ने छोटे और मझोले व्यापारियों ( MSMEs ) को खूब राहत दी है । घोषणाएं होने के बाद भी लोग उधेड़बुन में थे कि आखिर सरकार द्वारा घोषित इन योजनाओं पर काम कब से शुरू होगा। वो कब जाकर लोन ले सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है क्योंकि सरकार द्वारा बिना गारंटी लोन स्कीम ( colatteral free loan ) को इसी सप्ताह से लागू कर दिया जाएगा। सरकार द्वारा छोटे उद्मियों केलिए 3 लाख करोड़ के बिना गारंटी लोन ( FM Credit Scheme for SME ) की घोषणा की गई है । इस बात की जानकारी एक सीनियर बैंक ऑफिसर द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि मोदी सरकार द्वारा जिस बिना गांरटी लोन की घोषणा छोटे उद्यमियों के लिए की गई है उसे इसी सप्ताह लागू कर दिया जाएगा।

9.25 फीसदी होगी ब्याज दर- यह कोलैटरल फ्री (बिना गिरवी) लोन ( SME Credit Guarantee Scheme ) बैंकों की ओर से 9.25 फीसदी की ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जा सकते हैं। मौजूदा समय में इस सेक्टर को लोन के लिए 9.5 फीसदी से लेकर 17 फीसदी तक ब्याज चुकाना पड़ता है। वहीं NBFCs की ओर से दिए जाने वाले लोन पर अधिकतम 14 फीसदी की ब्याज दर की कैपिंग लगाई जा सकती है।

आपको बता दें कि आर्थिक पैकेज के ऐलान में सरकार ने स्पष्ट रूप से लोकल के लिए वोकल ( VOCAL FOR LOCAL ) होने की बात कही थी । यही वजह है कि अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी माना जाने वाला ये सेक्टर सरकारी राहत में केंद्र में रहा । सरकार ने इस सेक्टर को लोन और सहायता देने के साथ प्रतिस्पर्द्धा की भावना जगाने के लिए इ सेक्टर की परिभाषा बदलते हुए इसके दायरे को बढ़ा दिया है।

वर्तमान में ये सेक्टर देश की जीडीपी ( GDP ) में करीब 28 फीसदी और कुल निर्यात में करीब 40 फीसदी का योगदान करता है इसके साथ ही इस सेक्टर के जरिए देश के 11 करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है ।

Hindi News / Business / Finance / खुशखबरी! छोटे और लघु उद्मियों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार, इसी सप्ताह मिलेगा 3 लाख करोड़ का कर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.