scriptआदि गुरु शंकराचार्य जयंती आज : 28 April 2020 | Todays Shankaracharya Jayanti : 28 April 2020 | Patrika News
त्योहार

आदि गुरु शंकराचार्य जयंती आज : 28 April 2020

जानें कैसे चारों दिशाओं में 6 मठों की स्थापना कर धर्म संस्कृति नव चेतना का जागरण किया

Apr 28, 2020 / 08:12 am

Shyam

आदि गुरु शंकराचार्य जयंती आज : 28 April 2020

आदि गुरु शंकराचार्य जयंती आज : 28 April 2020

आज 28 अप्रैल दिन मंगलवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के भगवान शंकर के अवतार धर्मगुरु एवं हिन्दू दार्शनिक आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती मनाई जा रही है। हिन्दू धर्म में आदि गुरु शंकराचार्य जी को भगवान शिव शंकर का अवतार माना जाता है, जो अद्वैत वेदान्त के संस्थापक और हिन्दू धर्म प्रचारक थे। आदि शंकराचार्य जी जीवनपर्यंत सनातन धर्म के जीर्णोद्धार में लगे रहे उनके प्रयासों ने हिंदू धर्म को नव चेतना प्रदान की।

मंगलवार जप लें इनमें से कोई भी एक हनुमान मंत्र, जीवन में आ रही बाधाओं से मिलेगी मुक्ति

देव भूमि भारत की चारों दिशाओं 4 मठ पीठों की स्थापना

आदि गुरु शंकराचार्य जी ने भारद देश के चारों कोनों में अद्वैत वेदांत मत का प्रचार करने के साथ-साथ- पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण इन चारों दिशाओं में मठों की स्थापना धर्म की रक्षार्थ की थी।

1- आदि गुरु शंकराचार्य जी ने सबसे पहले दक्षिण भारत में “वेदांत मठ” की स्थापना श्रंगेरी (रामेश्वरम) में की। जिसे प्रथम मठ “ज्ञानमठ” भी कहा जाता है।

2- आदि गुरु शंकराचार्य जी ने पूर्वी भारत (जगन्नाथपुरी) में दूसरे मठ “गोवर्धन मठ” की स्थापना की।

आदि गुरु शंकराचार्य जयंती आज : 28 April 2020

3- आदि गुरु शंकराचार्य जी ने पश्चिम भारत (द्वारकापुरी) में आपने तीसरे मठ “शारदा मठ” की स्थापना की। इस मठ को कलिका मठ भी कहा जाता है।

4- आदि गुरु शंकराचार्य जी ने उत्तर भारत में चौथे मठ “बद्रीकाश्रम” की स्थापना की, जिसे “ज्योतिपीठ मठ” भी कहा जाता है।

रामायण की इन चौपाईयों से जानें, संकटमोचन कैसे बनें महाबली हनुमान

इस प्रकार आदि गुरु शंकराचार्य जी ने चारों दिशाओं में चार मठों की स्थापना कर धर्म का प्रचार पूरे देश में किया। शंकराचार्य जी जहां भी जाते वहां शास्त्रार्थ कर लोगों को उचित दृष्टांतों के माध्यम से तर्कपूर्ण विचार प्रकट कर अपने विचारों को सिद्ध करते रहे। हर साल आदि गुरु शंकराचार्य जी की पावन जयन्ती के उपल्क्ष में सभी चारों शंकराचार्य मठों में के अलावा पूरे देश में जप, तप, पूजन हवन का आयोजन कर शंकराचार्य जी के बताये गये मार्गों पर चलने का शुभ संकल्प लिया जाता है।

**********

आदि गुरु शंकराचार्य जयंती आज : 28 April 2020

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / आदि गुरु शंकराचार्य जयंती आज : 28 April 2020

ट्रेंडिंग वीडियो