रामनवमी के दिन करें ये शुभ कार्य-
भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव “रामनवमी” पर्व चैत्र मास की नवमी तिथि जो इस वर्ष 2 अप्रैल को मनाई जायेगी। रामनवमी के दिन इन कामों को करने से कभी नहीं आती कोई बाधाएं।
रामनवमी के दिन करें ये शुभ कार्य-
1- रामनवमी के भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव किसी न किसी रूप में अपने घर में मनाना ही चाहिए। राम जी की पूजा-अर्चना भी करना चाहिए।
2- रामनवमी के अपने घर में दीपावली की तरह दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से आजीवन मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
3- नये घर, नई दुकान अथवा प्रतिष्ठानों का शुभारंभ रामनवमी के दिन पूजा पाठ करके करने से सुख-समृद्धि और बरकत सदैव बनी रहती है।
4- रामनवमील के दिन दुर्गा नवमी भी होती है इस दिन मां दुर्गा के नवम रूप सिद्धिदात्री की विशेष पूजा उपासना करने से घर परिवार में सिद्ध लक्ष्मी निवास करने लगती है।
5- दुर्गा नवमी के दिन मां दुर्गा के नाम से घी के 11 दीपक घर के भीतर सुबह और शाम दोनों समय जलाने से घर में कोई बेरोजगार नहीं रहता।
6- रामनवमी के दिन दोपहर के समय गरीब-असहाय जरूरत मंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुछ न कुछ दान-पुण्य करने से घर में दरिद्रता प्रवेश नहीं करती।
7- भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव ठीक वैसे ही मनायें जैसे आपके घर में किसी नन्हें शिशु ने जन्म लिया हो। जन्म की खुशी में मीठाई भी बाटी जा सकती है।
8- चूंकि रामनवमी एवं दुर्गा नवमी एक ही दिन मनाई जाती है, इसलिए इस दिन छोटी-छोटी कम से कम 5, 9 या 11 कन्याओं को भोजन कराने से घर परिवार में बरकत बनी रहती है।
9- कन्याओं को भोजन कराने के बाद कुछ न कुछ उपहार जरूर भेंट करना चाहिए।
10- रामनवमी के दिन राम जी के मंत्र से 108 मंत्रों का हवन जरूर करना चाहिए।
*************