त्योहार

Somvati Amavasya Ke Upay : फाल्गुन सोमवती अमावस्या पर आज जरूर करें ये काम, मिलेगी कालसर्प दोष से मुक्ति, बरसेंगी खुशियां

माना जाता है कि इस तिथि पर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से भक्तों को उनका आशीर्वाद मिलता है। इन दोषों से मुक्ति के साथ ही व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सुधरती है, घर में सुख-समृद्धि आती है…

Feb 20, 2023 / 12:24 pm

Sanjana Kumar

Somvati Amavasya Ke Upay हिन्दु पंचांग में अमावस्या की तिथि का विशेष महत्व माना गया है। आज 20 फरवरी 2023 सोमवार को साल की पहली अमावस्या है। हिंदु कैलेंडर के मुताबिक यह साल का अंतिम माह फाल्गुन माह चल रहा है। फाल्गुन माह में पडऩे के कारण यह फाल्गुनी और सोमवार के दिन पडऩे कारण सोमवती अमावस्या है। सोमवती अमावस्या को शास्त्रों में विशेष महत्व दिया गया है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने, दान देने का महत्व माना गया है। वहीं पितरों के तर्पण के लिए भी इसे खास माना गया है। यही नहीं इस दिन का महत्व तब और भी बढ़ गया है कि इस दिन यदि कुछ उपाय किए जाएं, तो व्यक्ति को कालसर्प दोष और पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है। माना जाता है कि इस तिथि पर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से भक्तों को उनका आशीर्वाद मिलता है। इन दोषों से मुक्ति के साथ ही व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सुधरती है, घर में सुख-समृद्धि आती है।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips For Marriage : विवाह में हो रही है देरी, कहीं वास्तु दोष तो नहीं, इन उपायों से आपके घर में जल्द बजेगी शादी की शहनाई
ये भी पढ़ें: इन तारीखों में जन्में लोग होते हैं सबसे बुद्धिमान, जिंदगी भर पाते हैं मां लक्ष्मी की कृपा

 

यहां जानें पितर दोष से मुक्ति के उपाय Somvati Amavasya Ke Upay
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सोमवती अमावस्या पर पीपल की जड़ में जल और दूध अर्पित करना चाहिए। इसके बाद पांच तरह की मिठाइयां अर्पित करें। फिर भगवान विष्णु का ध्यान करें और वहां एक जनेऊ अर्पित करके दीपक जला दें। पीपल के पेड़ के पास ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करते हुए कम से कम 108 परिक्रमा लगाएं। माना जाता है कि इन उपायों को करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और तरक्की के मार्ग प्रशस्त होते हैं।

 

ये भी पढ़ें: Budh Gochar 2023: बुध का गोचर बदल देगा इन राशियों का हाल, भाग्य का साथ दिलाएगा मुनाफा ही मुनाफा
ये भी पढ़ें: मणिबंध रेखाएं बताती हैं आपकी उम्र का हाल, खोल देती हैं जीवन के कई राज भी

अशुभ प्रभावों को कम करने के उपाय Somvati Amavasya Ke Upay
ज्योतिष शास्त्र में पितर दोष के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए सोमवती अमावस्या के दिन दक्षिण दिशा में कंडे की धूनी लगाएं और केसर से बनी खीर अर्पित करें। इसके बाद जाने-अनजाने में की गई गलतियों के लिए अपने पितरों से हाथ जोड़कर क्षमा मांगे। माना जाता है कि ऐसा करने से पितृ दोष के अशुभ प्रभावों में कमी आती है।

 

ये भी पढ़ें: कब से शुरू हो रहा है हिंदु नव वर्ष, इस बार एक साल में होंगे 13 महीने, दो महीने रहेगा सावन
ये भी पढ़ें: क्या मंदिर में प्रवेश से पहले आप करते हैं ये काम, अगर नहीं, तो आज से ही करें वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल

कालसर्प दोष से मुक्तिके उपाय Somvati Amavasya Ke Upay
सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना विधि-विधान से करें। उनका रुद्राभिषेक करें। इसके बाद किसी तीर्थ स्थान पर जाकर चांदी के नाग-नागिन की पूजा करें और इसके बाद इस जोड़े को नदी में प्रवाहित कर दें। अब हाथ जोड़कर कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। माना जाता है कि ऐसा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।

 

ये भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र के ये नियम कर लिए फॉलो, तो हमेशा रहेंगे स्वस्थ, नहीं पड़ेगी डॉक्टर की जरूरत
ये भी पढ़ें: क्या आप भी हर दिन पहन लेती हैं नई ड्रेस, ज्योतिष में इस दिन खरीदे और पहने गए कपड़े जगाते हैं सौभाग्य

अखंड सौभाग्य के लिए करें ये उपाय Somvati Amavasya Ke Upay
– जो महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए इस दिन का व्रत करती हैं, शिव-पार्वती की पूजा करें, माता पार्वती को सुहाग की चीजें चढ़ाएं, तो शिव-पार्वती के आशिर्वाद से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
– इस दिन किए गए धन के उपाय बेहद प्रभावशाली होते हैं। इस दिन शाम के समय गाय के घी का दीपक मां लक्ष्मी के समक्ष जलाएं। इस दीपक में लाल धागे की बत्ती बनाएं और उसमें केसर डाल दें। फिर उसे जलाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहेगा।
– पीपल की जड़ में गंगाजल अर्पित करें, उसके बाद 108 बार परिक्र्रमा करते हुए कच्चा सूत लपेट दें। ऐसा करने से ब्रह्मा, विष्णु और महेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है और पति की उम्र लंबी होती है। साथ ही परिवार में सुख-समृद्धि आती है।
– घर में खुशहाली के लिए, उन्नति और पितरों के आशीर्वाद के लिए इस अमावस्या पर स्नान-दान के बाद पीपल के पौधे लगाएं।
– दांपत्य जीवन में खुशियों के लिए गाय को पांच तरह के फल खिलाएं। पति और पत्नी साथ में शिव-पार्वती की पूजा करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / Somvati Amavasya Ke Upay : फाल्गुन सोमवती अमावस्या पर आज जरूर करें ये काम, मिलेगी कालसर्प दोष से मुक्ति, बरसेंगी खुशियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.