त्योहार

रक्षाबंधन पर इन 8 नियमों का जरूर रखें ध्यान, भाई होगा दीर्घायु और खुशहाल

Rakshabandhan Rules: रक्षाबंधन त्योहार के कुछ खास नियम का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रक्षा बंधन की ये सावधानियां आपके भाई के जीवन में खुशहाली और तरक्की लाएंगी…

भोपालAug 16, 2024 / 04:47 pm

Pravin Pandey

रक्षाबंधन पर इन 8 नियमों का जरूर रखें ध्यान, भाई होगा दीर्घायु और खुशहाल

रक्षाबंधन के विशेष नियम

Rakshabandhan Rules: रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का प्रतीक त्योहार है, इसी के साथ ये भाई की खुशहाली और सफलता के लिए प्रार्थना का भी तरीका है। इसलिए इसमें रक्षा बंधन के विशेष नियमों का पालन जरूर करना चाहिए…
  1. रक्षाबंधन जल्दी उठकर भाई और बहन दोनों को स्नान अवश्य करना चाहिए।
  2. इस दिन भाई बहन दोनों को साफ कपड़े या मुमकिन हो तो नए कपड़े पहनने चाहिए।

3. शुभ मुहूर्त में भाई पूर्व या उत्तर की तरफ मुंह करके बैठ जाए, ताकि भाई की पीठ पश्चिम या फिर दक्षिण दिशा में रहे।
4. इसके बाद भाई अपने हाथ में दक्षिणा या फिर चावल लेकर मुट्ठी बांध ले और अपनी बहन से राखी बंधवाए।

5. सबसे पहले बहन खुद का और अपने भाई का सिर ढंके, इसके बाद माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर अक्षत लगाए सीधे हाथ में नारियल देकर भाई के हाथ में रक्षा सूत्र बाधे।
ये भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, जानें कब है राखी और रक्षाबंधन का सबसे अच्छा मुहूर्त

6. इस राखी में तीन गांठे लगाना बेहद शुभ माना जाता है।

7. रक्षा सूत्र बांधने के बाद बहनें भाई का मुंह मीठा कराएं और उनकी आरती उतारें और बदले में भाई अपनी बहन के पैर छुए, उनकी रक्षा का वादा करें और बदले में अपनी शक्ति अनुसार उन्हें कोई उपहार दे।
8. इसके अलावा इस विशेष नियम का खास करके ख्याल रखें कि रक्षा सूत्र कभी भी काले रंग का नहीं होना चाहिए।

राखी बांधन के नियम

रक्षाबंधन पूजा की थाल में क्या हो

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधना चाहिए। इसलिए पहले ही रक्षाबंधन पूजा की थाल सजा लेना चाहिए। इस थाल में रोली, मोली, कुमकुम अक्षत, मिठाई, राखी, नारियल रखना चाहिए। इस थाली में दीपक भी जलाकर रखना चाहिए।

राखी बांधने का शुभ समय

राखी का त्योहार सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। सावन पूर्णिमा 2024 की शुरुआत सोमवार 19 अगस्त 2024 को सुबह 3.04 बजे से हो रही है, सावन पूर्णिमा तिथि का समापन 19 अगस्त रात 11.55 बजे तक है। उदया तिथि में सावन पूर्णिमा 19 अगस्त सोमवार को है। इसी दिन रक्षाबंधन है। इस साल रक्षाबंधन में राखी बांधने का समय 7 घंटा 34 मिनट है।

रक्षाबंधन अनुष्ठान का समयः सोमवार दोपहर 01:30 बजे से रात 09:03 बजे तक
रक्षाबंधन के लिए अपराह्न का मुहूर्तः दोपहर 01:41 बजे से शाम 04:15 बजे तक
अवधिः 02 घंटे 34 मिनट्स
रक्षांबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्तः सोमवार शाम 06:49 बजे से रात 09:03 बजे तक
अवधिः 02 घंटे 14 मिनट्स
ये भी पढ़ेंः भूलकर भी इस दिशा में न रखें वॉशिंग मशीन, होता है आर्थिक नुकसान

रक्षाबंधन पर बहनों को क्या गिफ्ट दें

रक्षाबंधन पर जब बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधते हैं तो भाई कुछ न कुछ उपहार देता है, कुछ लोग अपनी क्षमता के अनुसार पैसे दे देते हैं। इसके अलावा स्किन केयर प्रोडक्ट, कपड़े, मूर्तियां, फोटो एल्बम, प्रीमियम चॉकलेट, ड्राई फ्रूट, हेयर ड्रायर, ईयर बड्स, स्मार्ट वाच, मोबाइल फोन आदि गिफ्ट दे सकते हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / रक्षाबंधन पर इन 8 नियमों का जरूर रखें ध्यान, भाई होगा दीर्घायु और खुशहाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.