- रक्षाबंधन जल्दी उठकर भाई और बहन दोनों को स्नान अवश्य करना चाहिए।
- इस दिन भाई बहन दोनों को साफ कपड़े या मुमकिन हो तो नए कपड़े पहनने चाहिए।
4. इसके बाद भाई अपने हाथ में दक्षिणा या फिर चावल लेकर मुट्ठी बांध ले और अपनी बहन से राखी बंधवाए। 5. सबसे पहले बहन खुद का और अपने भाई का सिर ढंके, इसके बाद माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर अक्षत लगाए सीधे हाथ में नारियल देकर भाई के हाथ में रक्षा सूत्र बाधे।
8. इसके अलावा इस विशेष नियम का खास करके ख्याल रखें कि रक्षा सूत्र कभी भी काले रंग का नहीं होना चाहिए।
रक्षाबंधन पूजा की थाल में क्या हो
रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधना चाहिए। इसलिए पहले ही रक्षाबंधन पूजा की थाल सजा लेना चाहिए। इस थाल में रोली, मोली, कुमकुम अक्षत, मिठाई, राखी, नारियल रखना चाहिए। इस थाली में दीपक भी जलाकर रखना चाहिए।राखी बांधने का शुभ समय
राखी का त्योहार सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। सावन पूर्णिमा 2024 की शुरुआत सोमवार 19 अगस्त 2024 को सुबह 3.04 बजे से हो रही है, सावन पूर्णिमा तिथि का समापन 19 अगस्त रात 11.55 बजे तक है। उदया तिथि में सावन पूर्णिमा 19 अगस्त सोमवार को है। इसी दिन रक्षाबंधन है। इस साल रक्षाबंधन में राखी बांधने का समय 7 घंटा 34 मिनट है।रक्षाबंधन अनुष्ठान का समयः सोमवार दोपहर 01:30 बजे से रात 09:03 बजे तक
रक्षाबंधन के लिए अपराह्न का मुहूर्तः दोपहर 01:41 बजे से शाम 04:15 बजे तक
अवधिः 02 घंटे 34 मिनट्स
रक्षांबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्तः सोमवार शाम 06:49 बजे से रात 09:03 बजे तक
अवधिः 02 घंटे 14 मिनट्स
ये भी पढ़ेंः भूलकर भी इस दिशा में न रखें वॉशिंग मशीन, होता है आर्थिक नुकसान