scriptसाल 2020 में 12 नहीं 13 पूर्णिमा तिथि, जानें पूरी तारीखें | Purnima Tithi January To December 2020 | Patrika News
त्योहार

साल 2020 में 12 नहीं 13 पूर्णिमा तिथि, जानें पूरी तारीखें

साल 2020 में 12 नहीं 13 पूर्णिमा तिथि, जानें पूरी तारीखें

Dec 30, 2019 / 01:11 pm

Shyam

साल 2020 में 12 नहीं 13 पूर्णिमा तिथि, जानें पूरी तारीखें

साल 2020 में 12 नहीं 13 पूर्णिमा तिथि, जानें पूरी तारीखें

नये साल का शुभारंभ बुधवार 1 जनवरी 2020 को हो रहा है। वैसे तो हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार नया साल गुड़ी पड़वा चैत्र मास से शुरू होता है। हिन्दू धर्म में मनाएं जाने वाले सभी धार्मिक व्रत, पर्व त्यौहार चैत्र मासे से ही आरंभ माने जाते है। हिन्दू धर्म में पूर्णिमा तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। साल 2020 में पूर्णिमा तिथियां अंग्रेजी कलेन्डर के अनुसार इन तारीखों में मनाई जाएगी। जानें जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 की इन तारीखों में पूर्णिमा तिथि किन तारीखों में है।

 

2019 के अंतिम दिन कर लें ये महाउपाय, हनुमान जी कर देंगे हर अधूरी इच्छा पूरी

 

वैसे तो साल में केवल 12 ही पूर्णिमा तिथियां होती है, लेकिन इस साल 2020 में अधिक माह का एक महीना अधिक होने के कारण बारह (12) नहीं तेरह (13) पूर्णिमा तिथियां होगी। धर्म शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा तिथि को किए गए कार्य हमेशा निर्विघ्न रूप से सम्पन्न होते हैं। इसलिए अधिकरतर लोग पूर्णिमा तिथि को पवित्र नदियों (गंगा, यमुना, नर्मदा, कावेरी, गोदावरी, ताप्ती, पूर्णा आदि) में स्नान करते है। पूर्णिमा तिथि का व्रत कामना पूर्ति के लिए करते हैं। पूर्णिमा तिथि के दिन अनेक मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भी कई लोग, तंत्र साधना. मंत्र जप, ज्योतिषीय उपाय, दान जैसे पुण्य कर्म भी करते रहते हैं।

 

ज्योतिषीय भविष्यवाणी : 2020 में जनवरी से दिसंबर तक देश में यहां कम और यहां अधिक होगी बारिश

 

इन तारीखों में हैं साल 2020 की पूर्णिमा तिथि

1- पौष पूर्णिमा तिथि- 10 जनवरी- दिन शुक्रवार

2- माघ पूर्णिमा तिथि- 9 फरवरी- दिन रविवार

3- फाल्गुन पूर्णिमा तिथि- 9 मार्च- दिन सोमवार

4- चैत्र पूर्णिमा तिथि- 8 अप्रैल- दिन बुधवार

5- वैशाख पूर्णिमा तिथि- 7 मई- दिन गुरुवार

6- ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि- 5 जून- दिन शुक्रवार

 

2020 में अमावस्या तिथि को पड़ने वाले मुख्य व्रत एवं त्यौहार

 

7- आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार

8- श्रावण पूर्णिमा तिथि- 3 अगस्त- दिन सोमवार

9- भाद्रपद पूर्णिमा तिथि- 2 सितंबर- दिन बुधवार

10- आश्विन पूर्णिमा तिथि- (अधिक)- 1 अक्टूबर- दिन गुरुवार

11- अश्विन पूर्णिमा- 31 अक्टूबर- दिन शनिवार

12- कार्तिक पूर्णिमा- 30 नवंबर- दिन सोमवार

13- मार्गशीर्ष पूर्णिमा- बुधवार, 30 दिसंबर- दिन बुधवार

******************

साल 2020 में 12 नहीं 13 पूर्णिमा तिथि, जानें पूरी तारीखें

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / साल 2020 में 12 नहीं 13 पूर्णिमा तिथि, जानें पूरी तारीखें

ट्रेंडिंग वीडियो