सैकड़ों पितृ दोषों से मिल जाएगी मुक्ति, पितृ में सुबह-शाम कर इस पितृ स्त्रोत वंदना का पाठ
सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के अचूक उपाय
1- पितृ पक्ष के दौरान अपने पितरों की शांति के लिए गेहूं के आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं। ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होगी और अपने पूर्वजों की कृपा भी प्राप्त होगी।
2- किसी मंदिर में जाकर अनाज का दान करें, किसी को झाड़ू दें और ब्राह्मण या गरीब को भोजन कराएं। पितृमोक्ष अमावस्या के दिन अपने पितरों के नाम पर इन चीज़ों का दान करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं।
3- अमावस्या के दिन शनि देव को तेल चढ़ाएं। इसके अलावा काली उड़द, काले तिल, लोहा और काले कपड़े का भी दान करें। पित्रों की कृपा से जीवन के सारे कष्ट दूर जायेंगे।
श्री रामचरित्र मानस हर दिन पढ़ते हैं, लेकिन रामायण के इस अद्भूत रहस्य को क्या आज तक आप जानते हैं?
4- एक नीबू को चार टुकडों में काट लें, अब इसे किसी चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा अपने पित्रों का स्मरण करते हुए फेंक दें, इससे किसी के घर पर लगी किसी की बुरी नज़र उतर जाती है।
5- शिवलिंग पर जल, दूध और काले तिल चढ़ाएं, अमावस्या के दिन क्रोध और अनैतिक कार्यों से दूर रहें। पितृमोक्ष अमावस्या को पितरों के निमित्त किसी गरीब को दूध का दान करें।
6- पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और सात बार उसकी परिक्रमा करें। मात्र इस उपाय से राहु, शनि और केतु के दोष दूर होते हैं। पितृमोक्ष अमावस्या के दिन हनुमानजी को भोग लगाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
*******