यहां साक्षात निवास करते हैं भगवान साईंनाथ, करते हैं भक्त की हर इच्छा पूरी
पौष पूर्णिमा मुहूर्त
साल 2020 में पौष पूर्णिमा तिथि व्रत 10 जनवरी दिन शुक्रवार को है। इस पूर्णिमा को पवित्र माह माघ का स्वागत करने वाली मोक्षदायिनी पूर्णिमा तिथि भी कहा जाता है। 1- पूर्णिमा तिथि का आरंभ- 10 जनवरी 2020 को रात में 2 बजकर 34 मिनट पर होगा।
2- पूर्णिमा तिथि समापन- 11 जनवरी 2020 रात 12 बजकर मिनट पर हो जाएगा। शनिवार शाम घर में ही कर लें ये काम, हनुमान जी बना देंगे मालामाल
2- पूर्णिमा तिथि समापन- 11 जनवरी 2020 रात 12 बजकर मिनट पर हो जाएगा। शनिवार शाम घर में ही कर लें ये काम, हनुमान जी बना देंगे मालामाल
पौष पूर्णिमा का महत्व
पौष माह की पूर्णिमा मोक्षदायनी पूर्णिमा भी कहलाती है क्योंकि इसी दिन से माघ महीने में किए जाने वाले स्नान की शुरुआत भी हो जाती है। मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन ब्राह्ममुहूर्त में किसी भी पवित्र नदी में स्नान करता है वह मोक्ष का अधिकारी होकर जन्म-मृत्यु के चक्कर से मुक्त हो जाता है। कोई भी बन सकता है रंक से राजा, इस उपाय से शनि देव को कर लें प्रसन्न
इस उपाय मिलेगी पूर्णता
पौष पूर्णिमा तिथि को स्नान करने के बाद तुरंत गीले शरीर से उगते हुए भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य देने से जीवन से चारों ओर से सफलता प्राप्त होने लगती है। अर्घ्य देने के बाद 108 बार सूर्य गायत्री ऊँ भास्कराय विद्महे, दिवाकराय धीमही तन्नो सूर्यः प्रचोदयात। मंत्र जप के बाद जरूरत मंदों को दान करने से जीवन खुशियों से भर जाता है।
*********************************