शारदीय नवरात्रि के इस नौ दिवसीय उत्सव का समापन दसवें दिन विजयादश (दशहरा) पर होता है। विशेष बात यह है कि इस साल नवदुर्गा तृतीया तिथि के कारण नौ नहीं दस दिन की होगी। आइये जानते हैं कब शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, पूरा नवरात्रि कैलेंडर क्या है…
अश्विन शुक्ल प्रतिपदा प्रारंभः गुरुवार 3 अक्टूबर को सुबह 12.18 बजे (यानी 2 अक्टूबर की रात)
अश्विन प्रतिपदा का समापनः शुक्रवार 4 अक्टूबर सुबह 2.58 बजे (यानी 3 अक्टूबर की रात)
इसलिए शारदीय नवरात्रि 2024 की शुरुआतः गुरुवार 3 अक्टूबर से
अश्विन प्रतिपदा का समापनः शुक्रवार 4 अक्टूबर सुबह 2.58 बजे (यानी 3 अक्टूबर की रात)
इसलिए शारदीय नवरात्रि 2024 की शुरुआतः गुरुवार 3 अक्टूबर से
ये भी पढ़ेंः Pitru Paksha Upay: श्राद्ध में पितृ शांति के लिए जरूर करें यह काम, पीड़ित पितरों को मिल जाएगा मोक्ष
इसलिए नवरात्रि के चौथे दिन नहीं होगी कूष्मांडा की पूजा
Ma Kushmanda puja: नवरात्रि के चौथे दिन जगदंबा के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा की जाती है। लेकिन साल 2024 में यह नहीं हो पाएगा, इसके लिए भक्तों को अगले दिन का इंतजार करना होगा। इसकी वजह कि नवरात्रि के चौथे दिन 6 अक्टूबर रविवार को अश्विन शुक्ल चतुर्थी सुबह 7.49 बजे से लग रही है और यह 7 अक्टूबर को सुबह 9.47 बजे संपन्न होगी यानी चौथे दिन सूर्योदय के समय तृतीया तिथि ही रहेगी। इस कारण माता कूष्मांडा की पूजा अगले दिन 7 अक्टूबर को होगी।
हालांकि विनायक चतुर्थी पूजा में चंद्र पूजा का विशेष महत्व होता है। इसलिए इस दिन विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी। इस दिन विनायक चतुर्थी पूजा सुबह 10.58 बजे से दोपहर 01: 19 बजे तक यानी 2 घंटे 21 मिनट तक है।