ये भी पढ़ें: Navsamvatsar 2080: क्या आप जानते हैं हिन्दु कैलेंडर के मुताबिक महीनों के नाम, इस बार 13 महीने का होगा नया साल
नव वर्ष का नाम होगा नल, बुध राजा और मंत्री हैं शुक्र (Hindu Nav Varsh/Nav Samvatsar 2080)
नए संवत्सर 2080 का नाम नल होगा और इसके अधिपति यानी राजा बुध ग्रह और मंत्री शुक्र ग्रह होंगे। दरअसल इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत ऐसे समय में हो रही है, जब कई ग्रह अपनी या स्व राशि में ही विराजमान रहेंगे। इसीलिए यह साल सभी राशियों के लोगों के लिए शुभ रहने वाला रहेगा। लेकिन कुछ राशियों के लिए नया संवत्सर भाग्योदय करने वाला साबित होगा। इस पर गौर करें कि इस बार 30 साल बाद शनि कुंभ राशि में हैं, राहु और शुक्र मेष राशि में हैं, केतु तुला राशि में हैं, मंगल मिथुन राशि में हैं, सूर्य, बुध और गुरु मीन राशि में हैं। इस बार नव संवत्सर पर 12 साल बाद गुरु अपनी या स्व राशि मीन में ही विराजे हुए रहेंगे। ग्रहों का यही शुभ संयोग विशेष रूप से मिथुन, सिंह, तुला और धनु राशि की किस्मत के सितारों को बुलंदियों पर पहुंचाएंगे। यहां जानें आखिर किसे मिलने वाली है नई नौकरी, नया शानदार सैलेरी पैकेज और हर हाल में आर्थिक रूप से मजबूत स्थिति…
मिथुन (Lucky Zodiac sign in Hindu Nav Varsh/Nav Samvatsar 2080)
मिथुन राशि वालों के लिए हिंदु नव वर्ष या नव संवत्सर 2080 जॉब में प्रमोशन दिलाने वाला साबित होगा। बिजनेस करने वालों के लिए तरक्की के रास्ते खुलेंगे। कोई नई डील फाइनल हो सकती है। उत्तरार्ध में सूर्यदेव का लाभ स्थान में रहना इन्हें श्रेष्ठ परिणाम देने वाला साबित होगा। आर्थिक और निजी कार्यों में बनाई गई इनकी सभी योजनाएं लगभग सफल ही रहेंगी। इन्हें इस दौरान अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखने की सलाह है। नवसंवत्सर का यह पूरा साल आपको भाग्य का साथ दिलाता रहेगा।
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri Astro tips: सालभर मां का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्रि पहले घर में ले आएं ये 5 सबसे शुभ चीजें
सिंह (Lucky Zodiac sign in Hindu Nav Varsh/Nav Samvatsar 2080)
सिंह राशि वालों के लिए नया संवत्सर 2080 धन के मामले में बेहद पॉजिटिव रहेगा। इन्हें इस दौरान पुश्तैनी संपत्ति के मामलों में सफलता मिलेगी। इस पूरे साल आपको हर कदम पर परिवार का साथ मिलेगा। धर्म-कर्म की प्रवृति बढ़ेगी। नौकरी में बाधा बन रहे विरोधियों सभी चाल इस दौरान नाकाम होंगी।
तुला (Lucky Zodiac sign in Hindu Nav Varsh/Nav Samvatsar 2080)
तुला राशि वाले हिंदु नव संवत्सर 2080 में अपने लक्ष्य पाने में पूर्ण रूप से सफल रहेंगे। अभी तक कार्य में आ रही बाधाएं ग्रहों के शुभ प्रभाव से लगभग खत्म ही हो जाएंगी। शत्रु किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न करने में सफल नहीं होंगे। यह समय आपके पक्ष में रहेगा और आपको सफलता दिलाता रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में आपकी तरक्की होगी। बीमारियों से इस दौरान आपको राहत मिलती रहेगी।
धनु (Lucky Zodiac sign in Hindu Nav Varsh/Nav Samvatsar 2080)
हिंदु नव संवतत्सर 2080 धनु राशि वाले लोगों के लिए भी बेहद शानदार रहने वाला है। आपके संसाधनों में वृद्धि होगी। अपनी वाणी के माध्यम से आप बिजनेस संपर्क बढ़ाने में सफल होंगे और ये आपको लाभ भी दिलाएंगे। परिवार और दोस्तों का साथ मिलता रहेगा। आपको सलाह दी जाती है कि इस साल में आप अति उत्साह में कोई कार्य न करें। नौकरी में जल्द अच्छे अवसर मिलने के संकेत भी मिल रहे हैं।