हनुमान जी बना देंगे मालामाल, जरूर करें यह काम
मार्च 2020 व्रत, पर्व, त्यौहार
– 3 मार्च दिन मंगलवार को होलाष्ट प्रारंभ होगा एवं संत दादुदयाल जयंती मनाई जाएंगी।
– 6 मार्च दिन शुक्रवार को आमलकी एकादशी, रंगभरी ग्यारस व्रत रखा जाएगा।
– 7 मार्च दिन शनिवार को प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष) का दिन है।
– 9 मार्च दिन सोमवार को फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन पर्व मनाया जाएगा।
– 10 मार्च दिन मंगलवार को रंग होली पर्व धुलेंड़ी खेली जाएगी एवं होलाष्ट समाप्त होगा।
– 11 मार्च दिन बुधवार को संत तुकाराम जी महाराज की जयंती है, इस दिन चित्रगुप्त पूजा भी की जाएगी।
– 12 मार्च दिन गुरुवार को मासिक संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत का दिन है।
शनि देव का ये उपाय कंगाल को भी बना देगा महाकरोड़पति
– 14 मार्च दिन शनिवार को रंग पंचमी मनाई जाएगी, मीन संक्रांति भी है एवं इस दिन से खरमास प्रारंभ होगा।
– 16 मार्च दिन सोमवार को भानु सूर्य सप्तमी मनाई जाएगी।
– 17 मार्च दिन मंगलवार को शीलता अष्टमी मनाई जाएगी।
– 19 मार्च दिन गुरुवार को पापमोचिनी एकादशी व्रत का दिन है।
– 20 मार्च शुक्रवार को माँ कर्मा देवी जयंती मनाई जाएगी।
– 21 मार्च दिन शनिवार को प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष) है।
– 22 मार्च दिन रविवार को माँ हिंगलाज जयंती मनाई जाएगी, साथ ही वारुणी पर्व व मासिक शिवरात्रि भी है।
7 पीढियों तक खत्म नहीं होगा धन और सम्मान, घर के मुख्य दरवाजे के आगे पीछे कर लें ये टोटका
– 24 मार्च दिन मंगलवार को चैत्र अमावस्या तिथि है।
– 25 मार्च दिन बुधवार को गुड़ी पड़वा है एवं इसी दिन से चैत्र मास की नवरात्रि प्रारंभ होगी, घटस्थापना, इस दिन भगवान झुलेलाल की जयंती मनाई जाएगी और हिंदू नववर्ष आरंभ होगा।
– 26 मार्च दिनगुरुवार- चैटी चंड है।
– 27 मार्च दिन शुक्रवार को सौभाग्य सुंदरी व्रत, गणगौर तीज व्रत, मत्स्यावतार जयंती है।
– 28 मार्च दिन शनिवार को मासिक विनायक चतुर्थी है।
************************