इन पूजा सामग्रियों से करें महादेव का पूजन
सुगंधित पुष्प, बिल्वपत्र, धतूरा, भाँग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, पंच फल पंच मेवा, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, शिव व माँ पार्वती की श्रृंगार की सामग्री, वस्त्राभूषण रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन आदि।
इन चीजों से रुद्राभिषेक के लाभ
1- गाय के दुग्ध से रुद्राभिषेक करने पर संपन्नता आती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
2- जो लोग रोग से पीड़ित हैं तथा प्रायः अस्वस्थ रहते हैं या किसी गंभीर महा बीमारी से परेशान है वे कुशोदक से रुद्राभिषेक करें। कुश को पीसकर गंगा जल में मिला लीजिए फिर भगवान शिव का श्रद्धा पूर्वक रुद्राभिषेक करें।
3- धन प्राप्ति के लिए देशी गाय के घी से रुद्राभिषेक करें।
महाशिवरात्रि के दिन अपनी राशिनुसार करें ये उपाय, हर इच्छा पूरी कर देंगे भोलेबाबा
4- किसी विशेष उद्देश्य की पूर्ति के लिए पवित्र नदियों के जल से रुद्राभिषेक करें।
5- गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करने पर कार्य में आने वाली बाधाएं समाप्त होने के साथ वैभव और सम्पन्नता में वृद्धि होती है।
6- शहद से रुद्राभिषेक करने से जीवन के सारे दुख समाप्त होते हैं।