त्योहार

Mahashivratri 2020 : भगवान शंकर जी की महाआरती

Mahashivratri 2020 : भगवान शिव की महाआरती

Feb 20, 2020 / 03:11 pm

Shyam

Mahashivratri 2020 : भगवान शंकर जी की महाआरती

शुक्रवार 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का महापर्व हैं। इस दिन भगवान शंकर की पूजा पूरी दुनिया में शिव भक्त करते हैं। हिन्दू धर्म को मानने वाले श्रद्धालु पूजा पाठ के बाद देवी-देवता की आरती पूरी श्रद्धा समर्पण के साथ करते हैं। आरती में ढ़ोल नगाड़े, घंटी, मंजिरे हाथों से बजने वाली ताली, एक स्वर के अलावा सबसे महत्वपूर्ण होती श्रद्धा, जिसके साथ आरती की जाती है। महाशिवरात्रि के दिन शिव जी की इस महाआरती को विधिवत, अभिषेक, पूजन आदि के बाद श्रद्धापूर्वक करने से प्रसन्न हो कृपा करते हैं भगवान शंकर।

Mahashivratri : शिवजी को लगाया भोग का प्रसाद खाने से पहले ये करना जरूरी है, नहीं तो..पढ़ें पूरी खबर

।। भगवान शंकर की महाआरती ।।

जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥
ॐ जय शिव ओंकारा

एकानन चतुरानन पंचानन राजे।
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे॥
ॐ जय शिव ओंकारा

दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे।
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे॥
ॐ जय शिव ओंकारा

महाशिवरात्रि के दिन अपनी राशिनुसार करें ये उपाय, हर इच्छा पूरी कर देंगे भोलेबाबा

अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी।
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी॥
ॐ जय शिव ओंकारा

श्वेतांबर पीतांबर बाघंबर अंगे।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे॥
ॐ जय शिव ओंकारा

कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूलधारी।
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी॥
ॐ जय शिव ओंकारा

Mahashivratri 2020 : ये हैं 4 पहर की शिव पूजा का सर्वोत्तम शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका।
प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका॥
ॐ जय शिव ओंकारा

लक्ष्मी व सावित्री पार्वती संगा।
पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा॥
ॐ जय शिव ओंकारा

पर्वत सोहैं पार्वती, शंकर कैलासा।
भांग धतूर का भोजन, भस्मी में वासा॥
ॐ जय शिव ओंकारा

जटा में गंग बहत है, गल मुण्डन माला।
शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला॥
ॐ जय शिव ओंकारा

Mahashivratri 2020 : ये 7 शिव मंत्र, नौकरी, विवाह, धन, परीक्षा जैसी अनेक टेंशन हो जाएगी खत्म

काशी में विराजे विश्वनाथ, नंदी ब्रह्मचारी।
नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी॥
ॐ जय शिव ओंकारा

त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी सुख संपति पावे॥
ॐ जय शिव ओंकारा

************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / Mahashivratri 2020 : भगवान शंकर जी की महाआरती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.