त्योहार

माघ माह 2020 : जानें मुख्य व्रत, पर्व त्यौहार की पूरी सूची

माघ माह 2020 : जानें मुख्य व्रत, पर्व त्यौहार की पूरी सूची

Jan 09, 2020 / 02:35 pm

Shyam

माघ माह 2020 : जानें मुख्य व्रत, पर्व त्यौहार की पूरी सूची

2020 में माघ माह का शुभारंभ 11 जनवरी दिन शनिवार से हो जाएगा। इस साल 2020 का माघ के महिने में हिन्दू धर्म के कई बड़े-बड़े पर्व त्यौहार जैसे- पंजाब राज्य में मनाया जाने वाला प्रमुख पर्व लोहड़ी उत्सव, मकर संक्रांति पर्व, दक्षिण भारत का पोंगल उत्सव, माघ मौनी अमावस्या, गुप्त नवरात्रि, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी महापर्व, माँ नर्मदा जयंती, माघ पूर्णिमा व्रत आदि अनेक पर्वों के साथ कई महापुरुषों की जन्म जयंती भी माघ माह में मनाई जाएंगी। अंग्रेजी कलेन्डर के अनुसार माघ का महीना जनवरी एवं फरवरी माह में आता है। जानें 2020 के माघ के महीने में कौन-कौन से व्रत, पर्व, त्यौहार एवं जयंतियां मनाई जाएंगी।

 

चंद्रग्रहण 10 जनवरीः इस मंत्र का जप करेगा हर काम पूरे

 

माघ माह में मुख्य रूप से के ये पर्व त्यौहार मनाएं जाएंगे-

– 12 जनवरी दिन रविवार को चिर युवा युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई जाएगी।

– 13 जनवरी सोमवार को पंजाब राज्य का प्रमुख पर्व माना जाने वाला लोहड़ी उत्सव, संकष्टी गणेश चतुर्थी, तिल चतुर्थी एवं थल सेना दिवस मनाया जाएगा।

– 15 जनवरी बुधवार को पूरे देश में मकर संक्रांति पर्व, पोंगल, सूर्य उत्तरायण होेने के साथ ही खरमास भी समाप्त हो जाएगा।

– 17 जनवरी शुक्रवार को स्वामी रामानंदाचार्य जी की जयंती मनाई जाएगी।

– 18 जनवरी शनिवार को भीष्म पितामह की जयंती मनाई जाएघी।

– 20 जनवरी सोमवार को षटतिला एकादशी तिथि है।

 

पूर्णिमा की रात कर लें यह उपाय, धन आवक में होने लगेगी वृद्धि

 

– 22 जनवरी बुधवार- बुध प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)

– 23 जनवरी गुरुवार को मासिक शिवरात्रि एवं सुभाषचंद्र बोस जयंती की जयंती मनाई जाएगी।

– 24 जनवरी शुक्रवार- माघ मौनी अमावस्या, श्राद्ध अमावस्या

– 25 जनवरी शनिवार से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ होगी।

– 26 जनवरी रविवार को पंचक है, गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।

– 28 जनवरी मंगलवार- अष्ट विनायक चतुर्थी

– 30 जनवरी गुरुवार को बसंत पंचमी महापर्व, सरस्वती पूजा के रूप में मनाया जाएगा।

– 31 जनवरी शुक्रवार- शीतला षष्ठी

 

पौष पूर्णिमा : अगर चाहते हैं हर काम में मिले पूर्णता तो जरूर करें यह काम

 

– 1 फरवरी शनिवार को रथ सप्तमी है, एवं माँ नर्मदा जी की जयंती मनाई जाएगी।

– 2 फरवरी रविवार को गुप्त नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी तिथि, महागौरी पूजा
सन्धि पूजा होगी।

– 3 फरवरी सोमवार को गुप्त नवरात्रि नवमी तिथि के पूजन के साथ समाप्त होगी।

– 5 फरवरी बुधवार- जया एकादशी

– 6 फरवरी गुरुवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)

– 9 फरवरी रविवार को माघ पूर्णिमा व्रत, संत रविदास जयंती के साथ माघ महीना का समापन हो जाएगा।

************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / माघ माह 2020 : जानें मुख्य व्रत, पर्व त्यौहार की पूरी सूची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.