चंद्रग्रहण 10 जनवरीः इस मंत्र का जप करेगा हर काम पूरे
माघ माह में मुख्य रूप से के ये पर्व त्यौहार मनाएं जाएंगे-
– 12 जनवरी दिन रविवार को चिर युवा युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई जाएगी।
– 13 जनवरी सोमवार को पंजाब राज्य का प्रमुख पर्व माना जाने वाला लोहड़ी उत्सव, संकष्टी गणेश चतुर्थी, तिल चतुर्थी एवं थल सेना दिवस मनाया जाएगा।
– 15 जनवरी बुधवार को पूरे देश में मकर संक्रांति पर्व, पोंगल, सूर्य उत्तरायण होेने के साथ ही खरमास भी समाप्त हो जाएगा।
– 17 जनवरी शुक्रवार को स्वामी रामानंदाचार्य जी की जयंती मनाई जाएगी।
– 18 जनवरी शनिवार को भीष्म पितामह की जयंती मनाई जाएघी।
– 20 जनवरी सोमवार को षटतिला एकादशी तिथि है।
पूर्णिमा की रात कर लें यह उपाय, धन आवक में होने लगेगी वृद्धि
– 22 जनवरी बुधवार- बुध प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
– 23 जनवरी गुरुवार को मासिक शिवरात्रि एवं सुभाषचंद्र बोस जयंती की जयंती मनाई जाएगी।
– 24 जनवरी शुक्रवार- माघ मौनी अमावस्या, श्राद्ध अमावस्या
– 25 जनवरी शनिवार से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ होगी।
– 26 जनवरी रविवार को पंचक है, गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।
– 28 जनवरी मंगलवार- अष्ट विनायक चतुर्थी
– 30 जनवरी गुरुवार को बसंत पंचमी महापर्व, सरस्वती पूजा के रूप में मनाया जाएगा।
– 31 जनवरी शुक्रवार- शीतला षष्ठी
पौष पूर्णिमा : अगर चाहते हैं हर काम में मिले पूर्णता तो जरूर करें यह काम
– 1 फरवरी शनिवार को रथ सप्तमी है, एवं माँ नर्मदा जी की जयंती मनाई जाएगी।
– 2 फरवरी रविवार को गुप्त नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी तिथि, महागौरी पूजा
सन्धि पूजा होगी।
– 3 फरवरी सोमवार को गुप्त नवरात्रि नवमी तिथि के पूजन के साथ समाप्त होगी।
– 5 फरवरी बुधवार- जया एकादशी
– 6 फरवरी गुरुवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
– 9 फरवरी रविवार को माघ पूर्णिमा व्रत, संत रविदास जयंती के साथ माघ महीना का समापन हो जाएगा।
************