की गई हैं नई व्यवस्थाएं, भक्त बोले सुगम हुए दर्शन
बाबा श्याम का लक्खी मेला सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर आरती के साथ शुरू हुआ। रात भर से भक्त मेला शुरू होने का इंतजार करते रहे थे। वहीं इस बार पहली बार ऐसा है कि अव्यवस्थाओं के कारण होने वाली परेशानियों और मुश्किलों को देखते हुए इस बार नई व्यवस्थाएं भी की गई है। दर्शन के लिए की गई इन नई व्यवस्थाओं से भक्त खुश नजर आ रहे हैं। वहीं दर्शन को लेकर उनका उत्साह देखते बन रहा है कि इस बार उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है। उनका कहना है कि इस बार दर्शन जल्दी और सुगम तरीके से करवाए जा रहे हैं। अच्छी व्यवस्था की गई है। इस मेले के दौरान अगले 10 दिन तक मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा।
ये भी पढ़ें: Love Marriage Moles क्या आपके इस अंग पर है तिल, बताता है भाग्यशाली हैं आप जल्द होगी लव मैरिज
ये भी पढ़ें: कब से शुरू हो रहा है हिंदु नव वर्ष, इस बार एक साल में होंगे 13 महीने, दो महीने रहेगा सावन
प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रसाद के लिए बने हैं 30 स्थान
बाबा खाटू श्याम के इस फाल्गुनी मेले में इस बार भक्तों के प्रसाद चढ़ाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर 30 स्थान नियत किए गए हैं। हालांकि शुरुआत में प्रशासन ने प्रसाद चढ़ाने पर पाबंदी लगाई थी, लेकिन बड़ी संख्या में दुकानदारों का रोजगार छीनने जैसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बाद में ये 30 स्थान चिह्नित कर प्रसाद की व्यवस्था फिर से शुरू कर दी गई। इस बार मेले में किसी भी तरह के निशान भी मंदिर तक ले जाने पर पाबंदी रहेगी। वहीं डीजे को लेकर पहले की तरह ही इस बार भी पाबंदी रहेगी। यही नहीं बाबा और भक्तों के बीच एक शीशे की दीवार रहेगी।
यहां जानें कैसे पहुंचे खाटूश्याम
फ्लाइट से खाटू श्याम कैसे जाएं
खाटू श्याम का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यह खाटू श्याम से करीब 93 किलोमीटर दूर जयपुर शहर में स्थित है। जयपुर एयरपोर्ट से आप टैक्सी के माध्यम से खाटू श्याम जा पहुंच सकते हैं। या फिर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टैक्सी के माध्यम से पहले जयपुर बस स्टैंड पहुंचे फिर बस स्टैंड से बस के माध्यम से खाटू श्याम पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Lifestyle Diseases : डायबिटीज, डिप्रेशन करता है परेशान, तो करें ये ज्योतिष उपाय
ये भी पढ़ें: Natural Beauty Tips : ज्योतिष में ये ग्रह छीन लेते हैं चेहरे का ग्लो, इन उपायों से आएगा गुलाबों सा निखार
ट्रेन से खाटू श्याम कैसे जाएं
खाटू श्याम में रेलवे स्टेशन की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसलिए खाटू श्याम जाने वाले लोग अपने शहर से रींगस जंक्शन के लिए ट्रेन की सुविधा ले सकते हैं। जहां से खाटू श्याम की दूरी केवल 17 किलोमीटर है। रींगस जंक्शन राजस्थान के अलावा सिर्फ मुंबई, सूरत, अहमदाबाद और चंडीगढ़ से ही जुड़ा हुआ है। लेकिन यदि आप इन शहरों के अलवा किसी शहर में रहते हैं तो अपने शहर से जयपुर जंक्शन के लिए ट्रेन की सुविधा ले सकते हैं। जयपुर जंक्शन से खाटू श्याम की दूरी करीब 78 किलोमीटर है। जयपुर से खाटू श्याम के बीच बस और टैक्सी की सुविधाएं आसानी से मिल जाएगी।
बस से खाटू श्याम कैसे जाएं
खाटू श्याम कोई बड़ा शहर नहीं है, इसीलिए राजस्थान के अलावा भारत के अन्य छोटे और बड़े शहरों से खाटू श्याम के लिए एक भी बस की सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इसलिए बस के माध्यम से खाटू श्याम जाने वाले लोग अपने शहर से जयपुर के लिए बस पकड़ लें। फिर यहां से बस स्टैंड से ही खाटू श्याम की यात्रा पर निकले। यहां से खाटू श्याम की दूरी करीब 70 किलोमीटर है। राजस्थान के अलावा राज्यों से खाटू श्याम जाने वाले लोगों की, तो वे लोग अपने शहर से जयपुर के लिए बस पकड़ सकते हैं और जयपुर से दूसरी बस पकड़ कर आसानी से खाटू श्याम जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Budh Gochar 2023 : एक बार फिर बन रहे हैं 4 राजयोग, ये 4 राशियां बनने जा रही हैं राजा, हर तरफ से मिलेगी खुशखबरी
ये भी पढ़ें: आपके नाम का पहला अक्षर खोल देता है आपके सारे राज, यहां पढ़ें A से L तक कैसे हैं आप
बाइक और कार से खाटू श्याम कैसे जाएं
खाटू श्याम में ना तो रेलवे स्टेशन की सुविधा उपलब्ध है और ना ही एयरपोर्ट की। इसलिए यहां पर सिर्फ सड़क मार्ग के माध्यम से ही पहुंच पाना संभव है। दोस्तों खाटू श्याम शहर राजस्थान के साथ-साथ भारत के भी छोटे गांव और बड़े शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है, इसलिए आपको भारत के किसी भी छोटे और बड़े गांवों और शहरों से खाटू श्याम पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी।
Note: एक बात और यदि आप शॉपिंग करने के मूड में हैं, तो खाटू श्याम से लौटते समय जयपुर आकर आप अपनी पसंद की चीजें आसानी से खरीद सकते हैं। ट्रेडिशनल और न्यू अराइवल खूबसूरत चीजें यहां से आसानी से खरीद सकते हैं।