वहीं इस दिन इनके द्वारा करवा माता की पूजा 16 श्रृंगार करके की जाती है। ज्योतिष के जानकार सुनील शर्मा के अनुसार पति-पत्नी में कभी किसी अनबन के चलते रिश्ते में सहजता की कमी या यूं कहें कि दूरियां आ जाती हैं। ऐसे में करवा चौथ के दिन को लेकर कुछ उपाय विशेष माने गए हैं। जिनके संबंध में मान्यता है कि इन्हें अपनाने से पति का प्यार तो मिलता ही है साथ ही समस्याएं भी दूर होती हैं।
इन उपायों के संबंध में पं. शर्मा का कहना है कि ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय हैं जिन्हें आप करवा चौथ पर अपनाकर पति का प्यार पाने के साथ ही समस्याओं को भी दूर कर सकती हैं, ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे खास उपाय बता रहे हैं, यदि आप भी ऐसी स्थिति से गुजर रही हैं तो इनमें से कोई भी एक उपाय आपकी समस्याओं को हल करने में मदद कर सकता है।
1.पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास बनाए रखने के लिए करवा चौथ के दिन एक लाल कपड़े में सिंदूर रखकर पूजा स्थान पर रख दें। अगले दिन इसे नदी में प्रवाहित कर दें। माना जाता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी लंबे समय तक खुशहाल जीवन बिताएंगे।
Must Read- Karwa Chauth 2021 : मनचाहे जीवनसाथी के लिए इस करवा चौथ पर बन रहा है ये विशेष योग
2. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और उसे पाना चाहते हैं तो करवाचौथ पर एक लाल कागज पर सुनहरे पेन से उसका नाम लिखे। अब उस कागज में गोमती चक्र रखकर इसे कहीं सुरक्षित स्थान पर रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से आपका प्यार आपके पास आ सकता है।