ये भी पढ़ें- Kajari Teej 2019 : कजरी तीज पर इस तरह दें चंद्रमा को अर्घ्य इस साल कजरी तीज 18 अगस्त ( रविवार ) को मनाया जाएगा। मान्यता के अनुसार, कजरी तीज के दिन माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए व्रत किया था। कहा जाता है कि मां पार्वती ने शिव जी को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी, उसके बाद उन्हें भोलेनाथ प्राप्त हुए थे।
कजरी तीज को कजली तीज, बूढ़ी तीज, सातूड़ा तीज आदि नामों से भी जाना जाता है। आइये जानते हैं कि कजरी तीज पर सुहागिन महिलाओं को क्या नहीं करना चाहिए…