इन अवसरों पर हिंदू धर्म के अनुयायी पूजा, जप-तप, व्रत और वैदिक कर्मों को शुभ मानते हैं। वहीं हर माह कई पर्व भी आते हैं, ऐसे में अग्रेजी वर्ष में बदलाव के साथ ही जनवरी 2021 में कई त्योहार, पर्व व व्रत भी आएंगे।
इसी के तहत जनवरी 2021 में एक तरफ जहां सफला एकादशी 9 जनवरी को है, वहीं मकर संक्रांति, पोंगल 14 जनवरी है। इसके साथ ही पौष पुत्रदा एकादशी 24 जनवरी को है।
MUST READ : Astrology- कोरोना काल में कटा हुआ पैसा आपको कब मिलेगा वापस?
09 जनवरी: सफला एकादशी
10 जनवरी: प्रदोष व्रत
11 जनवरी: मासिक शिवरात्रि
13 जनवरी: लोहड़ी
14 जनवरी: मकर संक्रांति, पोंगल
15 जनवरी: माघ बिहू
16 जनवरी: विनायक चतुर्थी
20 जनवरी: गुरू गोविंद सिंह जयंतीरु24 जनवरी: पौष पुत्रदा एकादशी
26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत ( गणतंत्र दिवस)
28 जनवरी: पौष पूर्णिमा
31 जनवरी: संकष्टी चतुर्थी ( बड़ा त्योहार सकट चौथ)