scriptहनुमान जयंती : जन्मोत्सव पर्व में हनुमान जी को लगाएं यह भोग | Hanuman Jayanti 2020 : Hanuman ji ko lagaye ye Bhog Prasad | Patrika News
त्योहार

हनुमान जयंती : जन्मोत्सव पर्व में हनुमान जी को लगाएं यह भोग

इन चीजों का भोग मिलते ही प्रसन्न हो जाते हैं बजरंग बली

Apr 07, 2020 / 12:26 pm

Shyam

हनुमान जयंती : जन्मोत्सव पर्व में हनुमान जी को लगाएं यह भोग

हनुमान जयंती : जन्मोत्सव पर्व में हनुमान जी को लगाएं यह भोग

8 अप्रैल 2020 दिन बुधवार हनुमान जी का जन्मोत्सव हनुमान जयंती का महापर्व मनाया जाएगा। इस बार हनुमान जयंती पर्व सर्वार्थसिद्ध योग मनाई जाएगी। इस दिन हनुमान जी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो विधिवत पूजन करने के बाद हनुमान जी को इन चीजों का भोग लगाएं। कहा जाता है कि ये भोग हनुमान जी को अति प्रिय है और इन्हें पाकर हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्त की सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं।

हनुमान जयंती 8 अप्रैल : अपने घर में ही इस शुभ मुहूर्त में ऐसे करें हनुमान लला का पूजन

हनुमान जी का जन्म

त्रेतायुग रामा काल में जब भगवान श्रीराम नें चैत्र मास की नवमी तिथि को देव भूमि भारत की पवित्र नगरी अयोध्या में जन्म लिया तो उसके ठीक 5 दिन बाद राम जी की सेवा सहायता के लिए ही चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को माता अंजनी एवं पिता कैसरी महाराज के घर श्री हनुमान जी ने वानर रूप में जन्म लिया जिसका प्रथम नामकरण मारूति रखा गया। बाद में फिर एक बड़ी घटना के बाद उनका नाम हनुमान हुआ।

हनुमान जयंती : जन्मोत्सव पर्व में हनुमान जी को लगाएं यह भोग

ऐसी मान्यता है कि जिस दिन हनुमान जा की जन्मोत्सव मनाया जाए दिन अगर उस दिन सर्वार्थसिद्धि का शुभ योग बने तो वह बहुत ही महत्वपूर्ण दिन स्वतः ही बन जाता है। अगर इस दिन हनुमान जी को इन पांच प्रकार की मीठाईयों का भोग लगाया जाता तो वे शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्त की समस्त सकारात्मक मनोकामनाओं को पूरी कर देते हैं।

हनुमान जयंती 2020 : जप लें इनमें से कोई एक बीज मंत्र, सिद्ध होंगे सारे काम

हनुमान जंयती पर इन पांच मीठे पदार्थो का लगाये भोग-

1- केसरिया बूंदी लड्‍डू- इसका भोग लगाने से व्यक्ति धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाती है।

2- बेसन के लड्डू- इसका भोग लगाने से कार्यों में आने वाली रूकावटे खत्म हो जाती है।

3- रसीली इमरती- इसका भोग लगाने से व्यक्ति को जीवन में अच्छे लोगों का साथ औऱ सहयोग मिलता है।

4- मालपुआ- इसका भोग लगाने से रोजगार संबंधित समस्याओं का हल मिलने लगता है।

5- मलाई-मिश्री के लड्‍डू- इसका भोग लगाने से विवाह एवं पारिवारिक सुखों में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है।

हनुमान जयंती : जन्मोत्सव पर्व में हनुमान जी को लगाएं यह भोग

हनुमान जयंती के दिन उपरोक्त का भोग लगाने के बाद श्रीरामचरित मानस का पाठ या फिर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। साथ ही हनुमान जयंती की शाम को हनुमान मंदिर में जा कर उन्हें केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाने से हनुमत लला शीघ्र कृपा करते हैं।

*****************

हनुमान जयंती : जन्मोत्सव पर्व में हनुमान जी को लगाएं यह भोग

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / हनुमान जयंती : जन्मोत्सव पर्व में हनुमान जी को लगाएं यह भोग

ट्रेंडिंग वीडियो