scriptगुरुवार को करें ये अचूक टोटका, बदलेगी किस्मत, हाथों हाथ पूरी होगी मन्नत | Patrika News
त्योहार

गुरुवार को करें ये अचूक टोटका, बदलेगी किस्मत, हाथों हाथ पूरी होगी मन्नत

जिन लोगों के बने-बनाए काम बिगड़ जाते हैं या हर जगह उन्हें असफलता मिल रही हो, उन्हें गुरुवार को एक छोटा सा उपाय करना चाहिए

Nov 22, 2017 / 01:10 pm

सुनील शर्मा

tone totke in hindi
1/3
जिन लोगों के बने-बनाए काम बिगड़ जाते हैं या हर जगह उन्हें असफलता मिल रही हो, उन्हें गुरुवार को एक छोटा सा उपाय करना चाहिए। इससे उनकी किस्मत बदल जाएगी और देखते ही देखते सारे काम अपने आप बनते चले जाएंगे। आगे की स्लाइड्स में जानिए क्या हैं ये छोटा सा उपाय...
tone totke in hindi
2/3
गुरुवार के दिन थोड़ा सा गुड़ लें और किसी गाय को खिला दें। इसके बाद भगवान विष्णु के मंदिर में जाकर उन्हें पीले फूल चढ़ाएं तथा अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना करें।... आगे की विधि अगली स्लाइड्स में देेखें
tone totke in hindi
3/3
प्रार्थना के बाद आप अपनी सच्चे मन से मन्नत मांगे तथा मन ही मन प्रण लें कि कार्य पूर्ण होने पर आप किसी गरीब को वस्त्र दान करेंगे या पुस्तक देंगे या इसी तरह जो भी आपके सामर्थ्य में हों। कुछ ही दिनों में आपका कार्य अवश्य पूर्ण होगा।

Hindi News / Photo Gallery / Astrology and Spirituality / Festivals / गुरुवार को करें ये अचूक टोटका, बदलेगी किस्मत, हाथों हाथ पूरी होगी मन्नत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.