बसंत पंचमी कल : जानें सरस्वती पूजा विधि एवं सटीक शुभ मुहूर्त
माँ दुर्गा अपने भक्तों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहती है। गुप्त की नवमी की रात में मां दुर्गा एवं शिव-पार्वती की उपासना विशेष विधि विधान है। नवमी तिथि को किये गये ये कोई भी उपाय कभी खाली नहीं जाते। इन उपायों को करने से व्यक्ति की सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। इन उपायों को करने वाला रातोंरात भी मालामाल बन सकता है।
बसंत पंचमी के दिन ही हुई थी भगवान शिव और पार्वती की सगाई
1- गुप्त नवरात्र की नवमी तिथि की रात्रि में 10 बजे से ठीक पहले गंगाजल मिले जल से स्नान करके घर के पूजा स्थल की थोड़ी सी जगह को गाय के गोबर से लीप लें, और उसी जगह पर गाय के घी का दो मुंह वाला एक दीपक जलायें । दीपक के सामने एक कपूरी पान के पत्ते पर 5 लौंग, देशी कपूर, 5 इलायची और गुग्गल के साथ कुछ मीठा रखकर महाशक्ति की आरधना करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में धन की आवक शुरू हो जायेंगी।
गुप्त नवरात्रिः अष्टमी के दिन जरूर करें ये काम, हर कामना होगी पूरी
2- गुप्त नवरात्र की नवमी तिथि की रात को दुर्गा जी के मंदिर में धन-वैभव की कामना से कपूरी पान के पत्ते पर केसर, चंदन का इत्र एवं गाय का घी मिलाकर छोटा सा स्वास्तिक बनाएं, अब इस पर कलावा बांधकर एक सुपारी रख दें, धन संबंधित सभी परेशानिया खत्म हो जायेगी।
***************