वहीं 11 जुलाई से आषाढ़ के गुप्त नवरात्र शुरु हो रहे हैं। पंडित एके शुक्ला के अनुसार यदि आप इस गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की खास कृपा पाना चाहते हैं, तो पूरी नवरात्रि मां दुर्गा माता के कुछ खास मंत्रों का जाप इसके लिए समस्या विशेष के तहत बेहद खास माना जाता है।
पंडित शुक्ला का कहना है कि इन मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का जाप करने से मां दुर्गा विशेष कृपा करते हुए मनोकामना पूरी करती हैं। दरअसल देवी मां दुर्गा के कुछ विशेष कामना पूर्ति मंत्रों का वर्णन देवी भागवत पुराण में मिलता हैं, इन शक्तिशाली मंत्रों का गुप्त नवरात्र में जाप करने से संतान सुख, रोग, दरिद्रता, धन आदि की सभी समस्या से माता रानी निजाद दिलाती हैं।
ये हैं वे खास 5 मंत्र…
1- धन प्राप्ति के लिए- घर का मुखिया या परिवार के अन्य सदस्य धन संबंधी समस्याओं परेशान हो तो गुप्त नवरात्र में 9 दिनों तक मां दुर्गा के इस शक्तिशाली मंत्र की कम से कम 5 माला का जाप करना चाहिए । माना जाता है कि ऐसा करने से धन प्राप्ति के रास्ते स्वतः मिलने लगेंगे ।
मंत्र : ॐ दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः । स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि ।।
Must Read- इस नवरात्रि पर करें ये खास पाठ, तंत्र सिद्धि और गुप्त मनोकामनाएं होंगी पूरी
2- संतान प्राप्ति के लिए- गुप्त नवरात्र के पूरे 9 दिन उपवास रखकर पति-पत्नी दोनों ही सुबह और शाम के समय मां दुर्गा के मंदिर में जाकर इस मंत्र का 3-3 माला जाप करें । मान्यता के अनुसार ऐसा करने से मां दुर्गा की कृपा से अवश्य ही संतान सुख की प्राप्ति होगी ।4- स्वस्थ शरीर- स्वास्थ्य और धन के साथ ऐश्वर्य से भरपूर जीवन की कामना होने पर मां दुर्गा के इस सिद्ध मंत्र का जाप 108 बार हर रोज करें ।