scriptगणगौर पर्व 2018 : सूरत में गणगौर का जमा रंग | Patrika News
सूरत

गणगौर पर्व 2018 : सूरत में गणगौर का जमा रंग

समदर पाणी भरबां जाऊं सा, निजर लग जाय…गणगौर की पूजा के साथ ही सूरत शहर के प्रवासी राजस्थानी बहुल इलाकों में जमने लगा है

सूरतMar 10, 2018 / 11:16 pm

Divyesh Kumar Sondarva

patrika photo
1/5

गणगौर पर्व में शामिल महिलाएंं, युवतियां और बच्चियां सज-संवरकर पूजा में भाग लेने लगी हैं।

patrika photo
2/5

सोसायटी-अपार्टमेंट में बिंदोळों में गूंजते लोकगीत और नाचती-गाती महिलाएं एवं युवतियां देखी जाने लगी हैं।

patrika photo
3/5

शाम को गुड़ला सवारी के आयोजन भी होने लगे हैं। बिंदोळे के दौरान नृत्य प्रतियोगिता, हास-परिहास, वेशभूषा आदि के आयोजन भी हो रहे हैं।

patrika photo
4/5

गणगौर पूजा में महिलाएं 'उदियापुर सूं आई गणगौर, उतरी ब्रह्मदासजी पोळ... समेत कई पारम्परिक लोकगीत गाती हैं।

patrika photo
5/5

बिंदोळे के दौरान आयोजक परिवार की ओर से गेट-टू-गेदर के कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। इसमें सगे-संबंधी, परिजनों के अलावा अन्य कई आमंत्रित महिलाएं रहती हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Surat / गणगौर पर्व 2018 : सूरत में गणगौर का जमा रंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.