त्योहार

July 2023 Festival calendar- जुलाई 2023 में कौन-कौन से हैं व्रत,पर्व व त्यौहार? जानें दिन व शुभ समय

July 2023 Festival List- जुलाई 2023 के पर्व, त्यौहार व व्रत

Jul 01, 2023 / 02:22 pm

दीपेश तिवारी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m6oo9

July 2023 Vrat And Festivals : साल 2023 में एक बार फिर आज से माह में परिवर्तन हो गया है, ऐसे में आज से जुलाई शुरु हो गया आ रहा है। वहीं हिंदू पंचांग में इस बार भगवान शिव के प्रिय माह सावन की 04 जुलाई से शुरुआत हो रही है, यहां ये भी बता दें कि 29 जून को हुई देवशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास की भी शुरुआत हो चुकी है।

वैसे तो चातुर्मास में तीज त्यौहारों की शुरुआत गुरुपूर्णिमा से होती है, जो इस बार 3 जुलाई को है। लेकिन इस बार चातुर्मास के त्यौहारों की शुरुआत 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या के एक माह बाद से होगी। दरअसल, इस साल हरियाली अमावस्या के बाद अधिकमास प्रारंभ हो जाएगा, ऐसे में इसके समाप्त होने के बाद ही त्योहारों की शुरुआत होगी। इसके साथ ही तीज त्यौहार भी पिछले साल के मुकाबले इस बार एक पखवाड़ा से अधिक देरी से आएंगे। वहीं अब हिंदू कैलेंडर का पांचवा माह यानि श्रावण माह 04 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है।

ऐसे में इस महीने सावन के तीन सोमवार पड़ेंगे। पहला सोमवार 10 जुलाई, दूसरा सोमवार 17 जुलाई और तीसरा 24 जुलाई और जुलाई का आखिरी सोमवार 31 को होगा। तो चलिए देखते हैं जुलाई के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों की पूरी लिस्ट –

जुलाई 2023 के व्रत, त्यौहार व पर्व की लिस्ट – पंडित सुनील शर्मा के अनुसार जुलाई 2023 में सबसे पहले प्रदोष व्रत (शुक्ल) पड़ेगी, इसके बाद गुरु-पूर्णिमा, संकष्टी चतुर्थी,कामिका एकादशी सहित करीब एक दर्जन त्यौहार आएंगे।

अब जानते हैं कि 2023 की जुलाई में कौन-कौन से मुख्य व्रत और त्यौहार आएंगे-

जुलाई (दिनांक) 2023 – साप्ताहिक वार – त्यौहार
01 जुलाई– शनिवार– प्रदोष व्रत (शुक्ल)
03 जुलाई – सोमवार – गुरु-पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा व्रत
04 जुलाई – मंगलवार – सावन माह का प्रारंभ
06 जुलाई – गुरुवार – संकष्टी चतुर्थी
13 जुलाई – गुरुवार – कामिका एकादशी
14 जुलाई – शुक्रवार – प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
15 जुलाई – शनिवार – मासिक शिवरात्रि
16 जुलाई – रविवार – कर्क संक्रांति
17 जुलाई – सोमवार – श्रावण अमावस्या / हरियाली अमावस्या
29 जुलाई – शनिवार – पद्मिनी एकादशी
30 जुलाई – रविवार – प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
festivals_july_2023.jpg
गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई को मनेगी। मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या के अगले दिन से अधिकमास प्रारंभ हो जाएगा, जो 16 अगस्त तक रहेगा। इसके बाद 21 अगस्त नागपंचमी के बाद तीज त्योहारों की शुरुआत होगी। पं. विष्णु राजौरिया के अनुसार हर साल सनातनी तीज त्योहार निर्धारित तिथियों पर ही आते हैं। दरअसल हर तीसरे साल अधिकमास आता है, इसलिए एक महीना बढ़ जाता है। अधिकमास संक्रांति रहित होता है। इस बार सावन में अधिकमास रहेगा।
hindu_calender.jpg
ये भी पढ़ें – Hindu Calendar: जानें अपने हिंदू कैलेंडर को, और ये भी समझें कि कौन सा माह किस देव का है

festivals_july_2023_sawan.jpg
ये भी पढ़ें – जीवन में एक बार जरूर करने चाहिए सावन में ये काम

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / July 2023 Festival calendar- जुलाई 2023 में कौन-कौन से हैं व्रत,पर्व व त्यौहार? जानें दिन व शुभ समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.