त्योहार

नवरात्रों में मची है डांडिया की धूम

इन दिनों नवरात्रों में लोगों, खासकर युवतियों में डांडिया नृत्य का उत्साह देखते ही बनता है। रंग बिरंगी पोशाकों से सजी युव​तियां डांडिया नृत्य खेलकर अपनी भावनाओं का इजहार कर रही हैं। देश के कई इलाकों में यह नृत्य लोकप्रिय हो रहा है।

Oct 07, 2024 / 06:13 pm

विकास माथुर

1/6
सूरत में गरबा उत्सव के दौरान गरबा पर घेर लेती युवतियों का मन को मोह लेने वाला नजारा। फोटो- मुकेश त्रिवेदी।
2/6
जयपुर में खनके डांडिया...जमकर नाचे लोग .......फ्यूजन परिधानों में सजे छोटे बच्चों से बडे सभी डीजे पर बजते नगाडे और ढोल की थाप पर जमकर नाचे।
3/6
जबलपुर में गरबा खेलतीं युवतियां…
4/6
दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में डांडिया नृत्य करते युवा
5/6
नागौर में डांडिया खेलती युवतियां व महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता है...
6/6
गोरी राधा ने काळो कान…गरबे घूमे भूली भान…..
सूरत में नवरात्रि महोत्सव की पारंपरिक परिधान में खेलैया सज-धज कर गरबा स्थल पर पहुंच रहे हैं और अपने गरबा नृत्य से दर्शकों का मन मोह रहे हैं। सूरत के डुमस रोड़ स्थित गरबा आयोजन में उमड़े खेलैया। फोटो- मुकेश त्रिवेदी

Hindi News / Photo Gallery / Astrology and Spirituality / Festivals / नवरात्रों में मची है डांडिया की धूम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.